
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर बीती रात चाकू से हमला हुआ. एक्टर पर घर में घुसे चोर ने चाकू से 1 नहीं 6 बार वार किया. घायल हालत में एक्टर को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया. सैफ की सर्जरी हो चुकी है. अब वो खतरे से बाहर हैं. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. एक्टर पर हुए अटैक की खबर जानकर फैंस और सेलेब्स को शॉक लगा है.
सेलेब्स के रिएक्शन
पूजा भट्ट, जूनियर एनटीआर के अलावा दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी इस घटना पर रिएक्ट किया है. साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर और सैफ ने फिल्म देवरा पार्ट 1 में काम किया था. एक्टर पर अटैक के बाद जूनियर एनटीआर ने ट्वीट कर लिखा- सैफ सर पर अटैक की खबर के बारे में जानकर शॉक्ड और दुखी हूं. उम्मीद करता हूं वो जल्द रिकवर हों. उनकी अच्छी हेल्थ की कामना करता हूं.
पूजा भट्ट का भड़का गुस्सा
वहीं पूजा भट्ट ने सैफ पर हुए हमले को लेकर बांद्रा पुलिस को कॉलआउट किया है. एक्ट्रेस ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं. वो ट्वीट कर लिखती हैं- कानून और व्यवस्था. हमारे पास कानून हैं... व्यवस्था का क्या? दूसरे ट्वीट में वो लिखती हैं- मुंबई पुलिस क्या इस अराजकता पर अंकुश लग सकती है. हमें बांद्रा में और पुलिस अधिकारियों की जरूरत है. ये शहर और खासकर बांद्रा ने इससे पहले कभी इतना असुरक्षित महसूस नहीं किया.
वो आगे लिखती हैं- लोकल पुलिस हमारी पहली रक्षक है. कानून लागू करने वालों का फर्ज है कि वे ऐसा माहौल बनाएं जिसके तहत क्राइम करने वाले कंफर्टेबल फील ना करें. पुलिस अधिकारियों को ऐसी क्रिमिनल एक्टिविटी को रोकने के लिए काम करना चाहिए.
केजरीवाल हुए शॉक्ड
पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा- सैफ अली खान पर हुए अटैक से शॉक्ड हूं. उनके जल्द ठीक होने की कामना करता हूं. इस मुश्किल समय में उनके परिवार को हिम्मत मिले.
फैंस सैफ के जल्द ठीक होकर घर लौटने की दुआ कर रहे हैं. एक्टर पर जिस वक्त हमला हुआ करीना और बच्चे घर पर ही मौजूद थे. करीना और सैफ की पीआर टीम ने हादसे को लेकर ऑफिशियल बयान भी शेयर किया है. जिसमें बताया कि उनके घर पर चोरी की कोशिश हुई थी. परिवार के बाकी लोग ठीक हैं.