Advertisement

सैफ के पटौदी पैलेस में हुई 'तांडव' की शूटिंग, सुनील ग्रोवर ने बताए अनसुने किस्से

एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में सुनील ने बताया है कि तांडव के कुछ सीन्स की शूटिंग सैफ अली खान के पटौदी पैलेस में भी हुई है.

तांडव सीरीज तांडव सीरीज
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 7:47 PM IST

एक्टर सैफ अली खान का फिल्मी करियर बुलंदियों पर चल रहा है. वेब सीरीज के दौर में सैफ का कद काफी ज्यादा बढ़ गया है. अब वे अपनी एक और नई वेब सीरीज तांडव की वजह से सुर्खियों में चल रहे हैं. उनकी ये नई वेब सीरीज बेहतरीन स्टार कास्ट से सजी दिख रही है. सीरीज में पहली बार सुनील ग्रोवर भी सैफ संग काम करने जा रहे हैं.

Advertisement

पटौदी पैलेस में हुई तांडव की शूटिंग

सुनील ग्रोवर ने तांडव सीरीज को लेकर कई ऐसी बताए बताई हैं जिन्हें जान आप भी हैरान रह जाएंगे. एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में सुनील ने बताया है कि तांडव के कुछ सीन्स की शूटिंग सैफ अली खान के पटौदी पैलेस में भी हुई है. इस बारे में वे कहते हैं- सर्दियों के मौसम में हमने सीरीज के कई सीन तो पटौदी पैलेस में शूट किए थे. हम वहां पर क्रिकेट खेला करते थे. वो हमारा फेवरेट टाइमपास बन गया था.

सुनील ने सैफ को बताया दोस्त

एक्टर के मुताबिक क्योंकि क्रिकेट हर कोई खेलता था, ऐसे में सेट पर सभी के बीच बेहतरीन बॉन्डिंग बन गई थी. सुनील तो ये भी कहते हैं कि तांडव की वजह से उनकी सैफ अली खान से बहुत अच्छी दोस्ती हो गई. उन्होंने सैफ को एक बड़े दिल वाला इंसान बताया है. वैस कुछ समय पहले तांडव के सेट से एक फोटो वायरल भी रही थी. डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की थी जिसमें वे बैटिंग कर रहे थे और सैफ अली खान विकेट कीपिंग करते दिख रहे थे. वो मैच भी पटौदी पैलेस में ही खेला गया था.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV 

तांडव सीरीज की बात करें तो ये जनवरी 15 को रिलीज होने जा रही है. अमेजन पर रिलीज होने वाली इस बड़ी सीरीज में सैफ अली खान के अलावा कुमुद मिश्रा, कृतिका कामरा, डीनो मोरिया, गौहर खान भी अहम रोल निभा रहे हैं. 9 एपिसोड की सीरीज में राजनीति और उसके पीछे की रस्साकशी दिखाई जाएगी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement