Advertisement

घर में घुसपैठ, नौकरानी से बहस, चाकू से हमला... सैफ पर हमले को लेकर अब तक क्या खुलासे हुए

मुंबई पुलिस के मुताबिक, बीती रात एक अनजान शख्स पहले तो सैफ के घर में घुसा. फिर वहां मौजूद नौकरानी से बहसबाजी करने लगा. दोनों के बीच हो रही बहस में सैफ अली खान उतरे. उन्होंने शख्स को शांत करने की कोशिश की. लेकिन वो एक्टर के समझाने पर भड़क गया और गुस्से में सैफ पर चाकू से वार कर दिए. 

सैफ अली खान सैफ अली खान
दीपेश त्रिपाठी/साहिल जोशी
  • नई दिल्ली,
  • 16 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 1:24 PM IST

पटौदी खानदान के नवाब सैफ अली खान को लेकर गुरुवार को शॉकिंग खबर सुनने को मिली. हमेशा शांत और विवादों से दूर रहने वाले सैफ के साथ बीती रात एक हादसा हुआ. एक अज्ञात शख्स रात के 2 बजे उनके घर में घुसा. एक्टर पर चाकू से वार किए. हमले के बाद सैफ को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनकी सर्जरी हो चुकी है. वो खतरे से बाहर हैं.

Advertisement

सैफ पर हमले को लेकर मुंबई पुलिस का बयान सामने आया है. साथ ही उनके पीआर का ऑफिशियल स्टेटमेंट भी रिलीज हो चुका है. जानते हैं एक्टर पर हुए अटैक मामले में अब तक क्या-क्या खुलासे हुए हैं.

घुसपैठिए की हुई थी सैफ संग बहस

मुंबई पुलिस के मुताबिक, बीती रात एक अनजान शख्स पहले तो उनके घर में घुसा. फिर वहां मौजूद नौकरानी से बहसबाजी करने लगा. दोनों के बीच हो रही बहस में सैफ अली खान उतरे. उन्होंने शख्स को शांत कराने की कोशिश की. लेकिन वो एक्टर के समझाने पर भड़क गया और गुस्से में सैफ पर चाकू से 6 वार कर दिए. दोनों के बीच हाथापाई भी हुई. 

सैफ-करीना की टीम ने हमले पर क्या कहा?

सैफ की PR टीम की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, सैफ के घर पर चोरी की कोशिश हुई थी. मीडिया और फैंस से धैर्य बनाए रखने की अपील करते हैं. ये पुलिस केस है. हम आपको स्थिति के बारे में अपडेट करते रहेंगे. 

Advertisement

करीना कपूर की टीम ने बयान जारी कर बताया कि उनके घर में चोरी की कोशिश हुई थी. जिसमें सैफ के हाथ में चोट लगी है. अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. बाकी पूरा परिवार ठीक है. मीडिया से धैर्य बनाए रखने को कहा गया है. 

सैफ की लगी गंभीर चोट

सूत्रों के मुताबिक, सैफ को 6 जगहों पर इंजरी हुई है. जिनमें से एक गर्दन पर है और एक रीढ़ की हड्डी के करीब (जो थोड़ी गहरी चोट है). ऑपरेशन थियेटर में प्लास्टिक सर्जन, न्यूरो सर्जन मौजूद हैं, सैफ की नौकरानी भी घायल है लेकिन एक्टर के मुकाबले उसे कम चोट आई है. सर्जरी के बाद सैफ की हालत स्थिर है. वो खतरे से बाहर हैं. डॉक्टर्स की टीम उनके हेल्थ को मॉनिटर कर रही है.

जानकारी मिली है कि नैनी ने नौकरानी और चोर के बीच बहसबाजी की आवाज सुनी थी. इसके बाद वो तुरंत उठीं. वहीं परिवार को बचाने के लिए सैफ ने हमलावर से सीधी फाइट ली. इसमें सैफ पर 6 बार चाकू से वार हुए. बाद में चोर भाग गया और एक्टर को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

सैफ के घर में कैसे घुसा चोर?

करीना और दोनों बच्चे हादसे के वक्त घर पर मौजूद थे. कहा जा रहा है कि सैफ ने हमलावर से अपने परिवार को बचाने के लिए सीधा मुकाबला किया. सूत्रों का कहना है सैफ पर बच्चों के रूम में हमला हुआ. पुलिस जांच में जुटी है कि कैसे हमलावर उनके घर में घुसा. पुलिस पता लगा रही है कि हमलावर बाहर का था या पहले से बिल्डिंग परिसर में काम करता था.

Advertisement

जांच में पाया गया कि चौकीदार ने किसी को घर में घुसते हुए नहीं देखा था. ना ही सीसीटीवी कैमरों में किसी की एंट्री दिखी है. सैफ के घर में एक duct है जो उनके बेडरूम में जाकर खुलता है. शुरुआती जांच के मुताबिक, काफी संभावनाएं हैं कि चोर घर में वहीं से घुसा हो.

(Input: Anita Britto)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement