Advertisement

Dilip Kumar की मौत के बाद Saira Banu का हाल नहीं ठीक, धर्मेंद को हुई चिंता

यूं तो हर लव स्टोरी खूबसूरत और प्यारी होती है. पर सच में सायरा बानो और दिलीप कुमार की प्रेम कहानी दिल छू लेने वाली है. सायरा बनो पहली नजर में दिलीप साहब को दिल दे बैठी थीं. वो उनसे इतनी मोहब्बत करती थीं उन्होंने 22 साल की उम्र में 44 साल के दिलीप साहब से शादी कर डाली.

सायरा बानो, धर्मेंद्र सायरा बानो, धर्मेंद्र
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 3:27 PM IST
  • तन्हाई में हैं सायरा
  • सायरा बानो को क्या हो गया है?

2021 में 60s के सुपरस्टार दिलीप कुमार (Dilip Kumar) के निधन की खबर ने लाखों-करोड़ों दिल तोड़ दिये थे. दिलीप साहब की मौत से उनके चाहने वालों का बुरा हाल हो गया था. सोचिये जब फैंस इतनी बुरी तरह टूट गये थे, तो सायरा बानो (Saira Banu) का क्या हाल हुआ होगा. सायरा बानो, दिलीप साहब से कितनी मोहब्बत करतीं थीं. ये दुनिया से छिपा नहीं था. वहीं अब खबर आ रही है कि दिलीप कुमार के जाने के बाद सायरा बानो ने खुद को सबसे अलग कर लिया है. 

Advertisement

इंडस्ट्री के दोस्तों को हुई सायरा की टेंशन
वेटरन एक्ट्रेस सायरा बानो को लेकर एक हैरानी करने वाली न्यूज सामने आई है. सायरा के करीबी दोस्तों में शुमार धर्मेंद्र(Dharmendra), मुमताज (Mumtaz) और शत्रुघ्न सिन्हा (hatrughan Sinha) को उनकी चिंता सताने लगी है. इन तीनों ही दिग्गज कलाकारों का कहना है कि इन्होंने कई सायरा बानो से बहुत बार बात करने की कोशिश की, लेकिन बदले में कोई जवाब नहीं मिला. यही नहीं, मुमताज तो उनसे मिलने पाली हिल स्थित बंगले पर भी गईं थीं, पर कोई फायदा नहीं हुआ. 

RRR की टीम ने मनाया 1000 करोड़ कमाई का जश्न, क्यों पार्टी से गायब आलिया भट्ट?

बॉलीवुड हंगामा से बातचीत के दौरान मुमताज ने बताया, ये बहुत दुखद है. ऐसा लग रहा है कि सायरा जी यूसुफ जी के निधन से दुखी होकर एक सेल में चली गई हैं. मैंने उनसे बात करने और मिलने की बहुत कोशिश की, लेकिन मिल नहीं पाई. मुझे बहुत दुख हो रहा है. सायरा जी बहुत अच्छी इंसान हैं, उन्होंने मेरे लजीज कुकीज और केक भी बनाये थे. 

Advertisement

Maya Govind Passes Away: गीतकार माया गोविंद का निधन, लंबे समय चल रही थीं बीमार
 
सायरा-दिलीप की अनमोल प्रेम कहानी

यूं तो हर लव स्टोरी खूबसूरत और प्यारी होती है. पर सच में सायरा बानो और दिलीप कुमार की प्रेम कहानी दिल छू लेने वाली है. सायरा बनो पहली नजर में दिलीप साहब को दिल दे बैठी थीं. वो उनसे इतनी मोहब्बत करती थीं उन्होंने 22 साल की उम्र में 44 साल के दिलीप साहब से शादी कर डाली. जमाने ने इनकी मोहब्बत पर कई सवाल उठाये. लेकिन सायरा बानो ने हमेशा साबित किया कि प्यार सच्चा हो तो दुनिया की बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता. 

उम्मीद करते हैं कि सायरा बानो इस दुख से जल्दी बाहर निकल आयेंगी और पहले सी जिंदगी जीयेंगी. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement