Advertisement

'भगवान ने मेरे जीने की वजह छीन ली' दिलीप कुमार के मौत की खबर सुनकर बोलीं सायरा

उनके निधन की खबर की पुष्टि सबसे पहले पल्मोनोलॉजिस्ट डॉ जलील पारकर ने की, जो दिग्गज अभिनेता का इलाज कर रहे थे. पीपिंग मून ने डॉक्टर के हवाले से बताया कि दिलीप सहाब के निधन के बाद सायरा बानो ने उनसे कहा, "भगवान ने मेरे जीने की वजह छीन ली...साहब के बिना, मैं कुछ भी नहीं सोच पाउंगी...सब लोग, कृप्या प्रार्थना करें."

दिलीप कुमार-सायरा बानू दिलीप कुमार-सायरा बानू
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 07 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 9:19 PM IST
  • दिलीप कुमार का 98 साल की उम्र में हुआ निधन
  • भगवान ने जीने की वजह छीन ली, बोलीं सायरा
  • दिलीप: मैं अपनी पत्नी की खुशी के लिए जीना चाहता हूं

दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो ने बुधवार को कहा कि दिग्गज अभिनेता के निधन के बाद उनकी 'जीने की वजह' छीन ली गई है. दिलीप का लंबी बीमारी के बाद बुधवार सुबह 98 साल की उम्र में मुंबई के पीडी हिंदुजा अस्पताल में निधन हो गया है. आपको बता दें कपल की कोई संतान नहीं थी.

निधन के बाद ये बोलीं सायरा बानू
उनके आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर जारी एक बयान के अनुसार, दिलीप कुमार को सांताक्रूज मुंबई में जुहू कब्रिस्तान में आज शाम 5:00 बजे उन्हें सुपुर्द-ए-ख़ाक किया जाएगा. मुग़ल-ए-आज़म और देवदास जैसे क्लासिक्स में रोमांटिक हीरो के लिए उन्हें 'ट्रेजेडी किंग' के रूप में जाना जाता है. 

Advertisement

उनके निधन की खबर की पुष्टि सबसे पहले पल्मोनोलॉजिस्ट डॉ जलील पारकर ने की, जो दिग्गज अभिनेता का इलाज कर रहे थे. पीपिंग मून ने डॉक्टर के हवाले से बताया कि दिलीप सहाब के निधन के बाद सायरा बानो ने उनसे कहा, "भगवान ने मेरे जीने की वजह छीन ली...साहब के बिना, मैं कुछ भी नहीं सोच पाउंगी...सब लोग, कृपया प्रार्थना करें."

रोती हुईं सायरा बानो को शाहरुख खान ने संभाला, दिलीप कुमार के जाने से दुखी इंडस्ट्री

दिलीप कुमार पिछले मंगलवार से खार में एक नॉन-कोविड​​​-19 सुविधा हिंदुजा अस्पताल में भर्ती थे. जलील पारकर ने पीटीआई को बताया, "लंबी बीमारी के कारण सुबह साढ़े सात बजे उनका निधन हो गया." पारिवारिक मित्र फैसल फारूकी ने अभिनेता के ट्विटर हैंडल से सुबह 8.01 बजे पोस्ट किया, "भारी मन और गहरे दुख के साथ, मैं कुछ मिनट पहले अपने प्यारे दिलीप सहाब के निधन की घोषणा करता हूं. हम भगवान से हैं और उनकी ओर लौटते हैं." दिलीप कुमार काफी समय से बीमार चल रहे थे. उन्हें कुछ दिनों पहले सांस लेने में परेशानी के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

Advertisement

Dilip Kumar नहीं रहे, 98 साल की उम्र में हुआ ट्रेजेडी किंग का निधन

दिलीप: मैं अपनी पत्नी की खुशी के लिए जीना चाहता हूं
दिलीप कुमार का जन्म 11 दिसंबर, 1922 को पेशावर में यूसुफ खान के रूप में हुआ था. 2012 में हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि उनकी मां के अलावा किसी ने भी उन्हें उतना प्यार नहीं किया, जितना सायरा बानो ने किया है. उन्होंने कहा, "मैं अपनी पत्नी की खुशी के लिए जीना चाहता हूं." 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement