Advertisement

सबसे ज्यादा सीरीज वाली फिल्म बनेगी हाउसफुल, ये मूवीज भी पीछे नहीं

बॉलीवुड में फ्रेंचाइजी सीरीज का ट्रेक अच्छा रहा है. गोलमाल, हाउसफुल, धूम, दबंग जैसी बॉलीवुड में कई फ्रेंचाइजी हैं जिन्हें फैंस से अच्छा प्यार मिला.

हाउसफुल 4 का एक सीन हाउसफुल 4 का एक सीन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 2:08 PM IST

डायरेक्टर-प्रोड्यूसर साज‍िद नाड‍ियाडवाला की हाउसफुल सीरीज हिट साबित हुई है. हाल ही में फिल्म के पांचवे इंस्टॉलमेंट के आने की खबरें भी आईं. बॉलीवुड में अभी तक किसी भी फिल्म फ्रेंचाइजी की 5वीं फिल्म नहीं आई है. खबर है कि इस फिल्म में दीप‍िका पादुकोण, अभ‍िषेक बच्चन, जॉन अब्राहम, जैकलीन फर्नांड‍िस समेत फ्रेंचाइजी के बाकी एक्टर्स भी एक साथ नजर आएंगे. बॉलीवुड में फ्रेंचाइजी सीरीज का ट्रेक अच्छा रहा है. गोलमाल, हाउसफुल, धूम, दबंग जैसी बॉलीवुड में कई फ्रेंचाइजी हैं जिन्हें फैंस से अच्छा प्यार मिला.  

Advertisement

हाउसफुल
हाउसफुल 1 ने 75.62 करोड़, हाउसफुल-2 ने 106.00 करोड़, हाउसफुल-3 ने 109.14 करोड़ और हाउसफुल- 4 ने 194.60 करोड़ कमाए. बॉक्स ऑफिस पर इन फिल्मों ने अच्छा परफॉर्म किया.

गोलमाल
रोहित शेट्टी की कॉमेडी सीरीज फैंस को एंटरटेन करने में सफल रही है. इसके चार पार्ट रिलीज हो चुके हैं. गोलमाल: फन अनलिमिटेड ने 29.33 करोड़, गोलमाल रिटर्न्स 2 ने 51.12 करोड़, गोलमाल-3 ने 106.34 करोड़, गोलमाल अगेन ने 205.69 करोड़ कमाए.


देखें: आजतक LIVE TV  

दबंग
सलमान खान स्टारर दबंग सीरीज भी फैंस की फेवरेट रही है. अभी तक इस सीरीज में तीन फिल्में आ चुकी हैं.

सिंघम
रोहित शेट्टी की इस फिल्म फ्रेंचाइजी को भी काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. अजय देवगन इस फिल्म में लीड रोल में नजर आए हैं. इसके अभी तक दो पार्ट आए हैं. पहला पार्ट-2011 में और दूसरा  2014 में आया. तीसरा पार्ट को लेकर भी अनाउंसमेंट कर दी गई है.

Advertisement

धूम
एक्शन थ्रिलर धूम 3 को यशराज बैनर प्रोड्यूस करता है. अभिषेक बच्चन स्टारर धूम सीरीज में विलेन की कास्टिंग पर खासा ध्यान दिया जाता है. फिल्म के तीन पार्ट आ चुके हैं.

रेस
ये भी एक्शन और थ्रिलर फिल्म है. इस फिल्म सीरीज को भी काफी पसंद किया गया था. इस फिल्म की भी तीन सीरीज आ चुकी है. सलमान खान रेस 3 में थे. 
 
धमाल
इस फ्रेंचाइजी की तीन फिल्में आ चुकी हैं. पहली 2007 में, दूसरी फिल्म 2011 और तीसरी  2019 में रिलीज हुई. धमाल सीरीज का फैंस के बीच काफी बज रहता है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement