Advertisement

शाहरुख और प्रभास फैन्स में छिड़ी सोशल मीडिया जंग, 'सलार' डायरेक्टर बोले, 'ये सिनेमा के लिए सही माहौल नहीं'

शाहरुख खान की 'डंकी' और प्रभास की 'सलार' एक ही वीकेंड में थिएटर्स में रिलीज हुईं. दोनों बड़ी फिल्मों के इस क्लैश ने सोशल मीडिया का माहौल भी खूब गर्म किया. दोनों सुपरस्टार्स के फैन आप में भिड़ते नजर आए. अब 'सलार' के डायरेक्टर ने इस बारे में बात की है.

'डंकी' में शाहरुख खान और 'सलार'में प्रभास 'डंकी' में शाहरुख खान और 'सलार'में प्रभास
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 30 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 6:46 PM IST

शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' को अनाउंसमेंट के समय ही क्रिसमस 2023 पर रिलीज के लिए शिड्यूल कर दिया गया था. प्रभास की फिल्म 'सलार: पार्ट 1- सीजफायर' की रिलीज डेट टलते-टलते एकदम 'डंकी' के बगल में आ पहुंची. शाहरुख की फिल्म 22 दिसंबर को रिलीज हुई और प्रभास की 23 को. 

दोनों ही सुपरस्टार्स की फैन फॉलोइंग बड़ी तगड़ी है. इतनी कि उनके कई-कई फैन क्लब सोशल मीडिया पर हैं. दोनों फिल्मों के क्लैश में शाहरुख और प्रभास फैन्स भी सोशल मीडिया पर भीड़ पड़े. 'डंकी'के पहले आने से 'सलार' को स्क्रीन्स मिलने में दिक्कत हुई तो माहौल और गर्माया. फिलहाल दोनों सुपरस्टार्स के स्वघोषित सोशल मीडिया सिपाही, इस बात पर भिड़े पड़े हैं कि बॉक्स ऑफिस कलेक्शन गड़बड़ हैं. 

Advertisement

फैन्स की इस गर्मागर्मी से सोशल मीडिया पर जो माहौल बना उसमें बेतुकी, भद्दी और बदतमीजी भरी बातें भी हुईं. अब 'सलार'के डायरेक्टर प्रशांत नील ने अपने स्टार्स के लिए भिड़े पड़े फैन्स पर बात की है. 

'सिनेमा में तो ये होता है'
पिंकविला से बात करते हुए प्रशांत नील ने कहा, 'सिनेमा में तो ये होता है. आप अपने फेवरेट हीरो के लिए माहौल बनाते हैं और कई बार इमोशंस में बह जाते हैं. फैन्स के लिए ये इस तरह (वॉर जैसा) होगा, लेकिन हम एक-दूसरे से कॉम्पिटीशन नहीं कर रहे. हम दोनों साथ में सर्वाइव करने की कोशिश कर रहे हैं.'

'सलार' और 'डंकी' दोनों अपने-अपने हिसाब से बॉक्स ऑफिस पर सॉलिड कमाई कर रही हैं. जहां प्रॉपर हिंदी ऑडियंस के लिए ही बनी 'डंकी' पहले हफ्ते में 160 करोड़ से ज्यादा नेट कलेक्शन कर चुकी है, वहीं 'सलार' ने पहले हफ्ते में 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. 

Advertisement

'दोनों बहुत बड़े स्टार हैं'
प्रशांत नील ने आगे कहा, 'मैं ऐसी किसी लड़ाई का हिस्सा बनने के पक्ष में नहीं हूं. मैंने जो सुना, उसके हिसाब से ये बहुत बुरा था. और मैं सच में चाहता हूं कि बात यहां तक नहीं पहुंचनी चाहिए थी क्योंकि दोनों स्टार्स इंडियन सिनेमा में बहुत बड़े हैं और उन्होंने सालों से जो सम्मान कमाया है, वो उसे डिजर्व करते हैं. ये पूरा माहौल सिनेमा के लिए भी अच्छा नहीं होता. ऐसी चीज को कंट्रोल करने का कोई तरीका नहीं होता. इसलिए इसे इग्नोर किया जाना चाहिए. इसे जाने देना चाहिए.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement