Advertisement

'सलार' के ट्रेलर ने किया बड़ा धमाका... 24 घंटे में मिले रिकॉर्डतोड़ व्यूज, एनिमल-KGF 2 को भी छोड़ा पीछे

प्रभास की फिल्म 'सलार' का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ. थिएटर्स में शाहरुख खान की 'डंकी' के साथ क्लैश होने जा रही 'सलार' को ट्रेलर पर जिस तरह का रिस्पॉन्स मिला है, उससे मेकर्स का मूड बहुत अच्छा हो जाएगा. ट्रेलर वीडियो को पहले 24 घंटे में रिकॉर्ड व्यूज मिले हैं और सारे पिछले रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.

'सलार' में प्रभास 'सलार' में प्रभास
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 12:10 PM IST

दिसंबर की दमदार शुरुआत 'एनिमल' से हो चुकी है. महीने के पहले ही दिन से थिएटर्स में जमकर भीड़ जुट रही है. इसी महीने अभी एक और बहुत धमाकेदार फिल्मी इवेंट फैन्स की बाट देख रहा है. 22 दिसंबर का दिन इंडियन सिनेमा के इतिहास में सबसे बड़ा क्लैश बनकर दर्ज होने को तैयार है. 'जवान' और 'पठान' से तमाम पुराने बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड्स की धज्जियां उड़ा चुके शाहरुख खान, 22 तारीख को अपनी नई फिल्म 'डंकी' के साथ थिएटर्स में होंगे. 

Advertisement

शाहरुख के सामने एक ऐसी फिल्म है, जिसका स्केल ही अपने आप में चर्चा का विषय है. पैन इंडिया स्टार प्रभास की अगली फिल्म 'सलार', 'डंकी' के साथ थिएटर्स में क्लैश करने जा रही है. 'सलार' के डायरेक्टर प्रशांत नील हैं, जिनकी 'KGF 2' इंडिया की सबसे कमाऊ फिल्मों में से एक है. हाल ही में 'सलार' का ट्रेलर सामने आया और इस ट्रेलर ने दोनों फिल्मों के क्लैश का बिगुल फूंक दिया है. प्रभास की फिल्म को ट्रेलर पर धांसू रिस्पॉन्स मिला है. 

24 घंटे में रिकॉर्डतोड़ व्यूज 
'सलार' का हिंदी ट्रेलर, यूट्यूब पर पहले 24 घंटे में सबसे ज्यादा देखा गया हिंदी फिल्म ट्रेलर बन चुका है. इससे पहले 24 घंटे में सबसे ज्यादा व्यूज वाले हिंदी फिल्म ट्रेलर का रिकॉर्ड भी प्रभास की ही फिल्म के नाम था. उनकी 'आदिपुरुष' के ट्रेलर को पहले 24 घंटे में 52.22 मिलियन व्यूज मिले थे. इसके बाद रणबीर कपूर की दो फिल्मों 'तू झूठी मैं मक्कार' (50.96 मिलियन) और 'एनिमल' (50.60 मिलियन) को 24 घंटे में सबसे ज्यादा व्यूज मिले. यश की 'KGF 2' को इतने ही वक्त में करीब 49 मिलियन व्यूज यूट्यूब पर मिले थे. 

Advertisement

'सलार' के ट्रेलर ने बनाया माहौल 
डायरेक्टर प्रशांत नील की पिछली फिल्म 'KGF 2' थी और इसका ट्रेलर भी 24 घंटे के व्यूज में 'सलार' से पीछे हो गया है. इससे पता चलता है कि प्रभास की गैंगस्टर ड्रामा को लेकर जनता किस कदर एक्साइटेड है. इस ट्रेलर का माहौल बता रहा है कि बॉक्स ऑफिस पर एक हॉट क्लैश के लिए माहौल सेट हो चुका है. एक तरफ भले शाहरुख जैसा विशाल सुपरस्टार हो, लेकिन उनके सामने प्रभास का जलवा भी तगड़ा चैलेंज लेकर आता दिख रहा है.  

'सलार' पांच भाषाओं में रिलीज हो रही है और सभी भाषाओं को मिलाकर इसके ट्रेलर पर आया रिस्पॉन्स और भी भौकाली नजर आ रहा है. 'सलार' का ट्रेलर 24 घंटे में यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखा गया भारतीय फिल्म ट्रेलर है. सभी भाषाओं में मिलाकर 'सलार' के ट्रेलर पर पहले 24 घंटे में कुल 116 मिलियन व्यूज हैं. ट्रेलर का रिस्पॉन्स तो बता रहा है कि 'सलार' के लिए जनता में ताबड़तोड़ क्रेज है. फिल्म क्या कमाल करेगी, ये तो 22 दिसंबर को थिएटर्स में ही पता चलेगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement