Advertisement

सलमा आगा की बेटी जारा को रेप की धमकी मिलने की उड़ी अफवाह, एक्ट्रेस ने बताया सच

ज़ारा खान ने कहा, मेरे साथ बहुत बड़ी ट्रेजडी हुई है, पिछले हफ्ते मीडिया में मुझे लेकर जो सुर्खियां बन रही थीं कि सोशल मीडिया पर एक लड़की ने मुझे रेप की धमकी दी थी. वो सरासर गलत है.

जारा खान जारा खान
जयदीप शुक्ला
  • मुंबई,
  • 18 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 12:06 PM IST

एक्ट्रेस-सिंगर सलमा आगा की बेटी ज़ारा खान बीते कई दिनों से खबरों में बनी हैं. दरअसल, खबरें आई थीं कि उन्हें सोशल मीडिया पर रेप की धमकी मिली हैं. लेकिन अब खुद जारा ने इस तरह की खबरों को गलत बताया है. जारा ने आजतक से गुजारिश की, वो उनकी सच्चाई को लोगों के सामने लेकर आएं. बता दें कि जारा खान फिल्म ‘औरंगजेब’ में एक्टिंग और वेब शो ‘UNPAUSED’ में सिंगिंग से सुर्खियों में आईं.

Advertisement

''सोशल मीडिया पर एक लड़की कर रही थी परेशान"
ज़ारा खान ने कहा, ‘मेरे साथ बहुत बड़ी ट्रेजडी हुई है, पिछले हफ्ते मीडिया में मुझे लेकर जो सुर्खियां बन रही थीं कि सोशल मीडिया पर एक लड़की ने मुझे रेप की धमकी दी थी. वो सरासर गलत है. सच्चाई ये है कि एक लड़की मुझे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी दिनों से परेशान कर रही थी, जब मुझे लगा कि मुझे ऐसे लोगों को सबक सिखाना चाहिए और समाज में ये मैसेज देना चाहिए कि अगर आप फेक अकाउंट बनाकर भी किसी को परेशान करते हैं तो आप कानून से बच नहीं सकते हैं. तो बस यही सोचकर मैंने पुलिस में जाकर अपनी शिकायत दर्ज करवाई और पुलिस ने कुछ ही दिनों के अंदर उसे पकड़ लिया. लेकिन ये रेप वाली सुर्खियां जो हर जगह दिखाई और बताई गई वो पूरी तरह से गलत है ऐसा उस यूजर ने कुछ भी नहीं लिखा था. इस खबर को बहुत बढ़ा चढ़ाकर लोगों के सामने पेश किया गया जो मुझे बुरा लगा.’

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV  

मां और नानी से विरासत में मिली सिंगिंग
जारा ने डिजिटल प्लेटफॉर्म अमेज़न प्राइम के वेब शो ‘UNPAUSED’ में ‘नई धूप’ नाम से एक गाना भी गाया है, जिसे दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. उस गाने के बारे में बात करते हुए जारा कहती हैं, ‘आपको ये जानकर हैरानी होगी कि मैंने अपनी लाइफ में कभी सिंगिंग नहीं सीखी है, ये मुझे मेरी मां और नानी से विरासत में मिली है, इसकी वजह ये रही कि मैंने हमेशा से सिर्फ एक्टिंग पर ही फोकस रखा और सिंगिंग को कभी सीरियस नहीं लिया. लेकिन मेरे सॉन्ग ‘नई धूप’ को जिस तरह से दर्शकों का प्यार मिल रहा है. उसे देखकर अब मैं सिंगिंग जरुर सीखूंगी. इस फील्ड पर भी ज्यादा फोकस करुंगी.’
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement