
सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' लगातार आलोचना का सामना कर रही है. इस पिक्चर को क्रिटिक्स के साथ-साथ ऑडियंस और यहां तक कि भाईजान के डाई हार्ड फैंस से भी खराब रिव्यू मिले हैं. ईद 2025 को रिलीज हुई 'सिकंदर' ने पहले दिन बढ़िया कमाई की थी. लेकिन अब ये बॉक्स ऑफिस पर भी पस्त होने लगी है. इस बीच फिल्म के प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला पर सलमान खान का करियर खराब करने के आरोप लग रहे हैं. इस बीच X (पहले ट्विटर) पर एक ट्रेंड की शुरुआत भी हो गई है.
सलमान खान से नाराज फैंस
सलमान खान के फैंस 'सिकंदर' के मेकर्स से नाराज हैं. प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला की पत्नी वर्दा खान 'सिकंदर' को मिल रहे पॉजिटिव रिएक्शन को शेयर और री-शेयर कर रही हैं. ऐसे में यूजर्स ने उनकी पोस्ट पर कमेंट कर कहा कि उनके साथ 'सिकंदर' के नाम पर स्कैम हुआ है. साथ ही अब फैंस ने X पर एक जबरदस्त हैशटैग की शुरुआत की है. X पर SALMAN DO BETTER FILMS धड़ल्ले से ट्रेंड कर रहा है. इसके जरिए फैंस सलमान खान से गुहार लगा रहे हैं कि वो अब बेहतर फिल्में करना शुरू कर दें.
भाईजान से कर रहे बेहतर फिल्मों की विनती
यूजर्स X पर सलमान खान की पुरानी फिल्मों में नजर आई अच्छी परफॉरमेंस के वीडियो और फोटो शेयर कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'मैं ट्विटर पर पिछले 12-13 सालों से हूं. मुझे नहीं पता मैंने कितने अकाउंट इकट्ठे कर लिये हैं, फिर भी मैं यहां हूं. मेरा किसी से कोई लेना देना नहीं हैं. मैं बस यहां सलमान के लिए हूं. इज्जत के साथ हमें ये करना होगा. सलमान खुद को रीइन्वेंट कीजिए. सलमान बेहतर फिल्में कीजिए.' दूसरे ने लिखा, 'प्रिय सलमान खान सर आप सभी आपसे बेहद प्यार करते हैं. प्लीज अपनी एहमियत समझिए.' एक और ने लिखा, 'सलमान भाई की उनकी उम्र के हिसाब के रोल्स में कल्पना करो जैसे ओल्ड मैन लोगन या फिर विक्रम. पब्लिक इसका स्वागत खुली बाहों से करेगी. सलमान बेहतर फिल्में कीजिए.'
वर्दा खान की बात करें तो उनके पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट किया था, 'कितने बेशर्म औरत हो तुम.' इसपर वर्दा ने जवाब दिया, 'कौन तुम्हारी मां?' इसके अलावा कमेंट सेक्शन में अपशब्द कहने वालों को भी वर्दा ने उन्हीं के हिसाब से जवाब दिया. इसपर एक यूजर ने पोस्ट लिखा, 'यही ट्वीट दिखा देना भाई को और कहना कि फिल्म ब्लॉकबस्टर हो गई.' इसपर वर्दा ने जवाब दिया, 'गेट वेल सून.'
फिल्म 'सिकंदर' ने पहले दिन 30.06 करोड़ रुपये की कमाई की थी. इसी के साथ ये 2025 की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली दूसरी फिल्म बनी. पहले नंबर पर विक्की कौशल की 'छावा' अभी भी कायम है. ईद के दिन भी फिल्म ने अच्छी कमाई की. हालांकि चौथे दिन पिक्चर की कमाई में भारी गिरावट देखने को मिली है. 'सिकंदर' में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना और सत्यराज ने काम किया है. इसके डायरेक्टर ए आर मुरुगदास हैं.