Advertisement

सलमान की फीकी फिल्मों ने भी ईद पर की सॉलिड कमाई, पर क्या संडे बनेगा 'सिकंदर' के लिए स्पीड ब्रेकर?

सलमान की ईद पर रिलीज हुई फिल्मों का रिकॉर्ड तो बहुत सॉलिड रहा है, लेकिन 'सिकंदर' के रिलीज होने की टाइमिंग ऐसी है कि इसमें एक रिस्क भी है. सलमान खान की 'सिकंदर' के लिए मेकर्स ने 30 मार्च यानी संडे का दिन चुना है क्योंकि सोमवार को ईद है. लेकिन इस रिलीज स्ट्रेटेजी का भी एक नुक्सान है.

salman khan eid releases first weekend collection records salman khan eid releases first weekend collection records
सुबोध मिश्रा
  • नई दिल्ली ,
  • 24 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 6:00 PM IST

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की अगली फिल्म 'सिकंदर' इस वीकेंड थिएटर्स में रिलीज होने के लिए तैयार है. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ जिसे सलमान फैन्स से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है. 'सिकंदर' की एक खास बात ये भी है कि दो साल बाद सलमान की फिल्म ईद पर रिलीज होने जा रही है. ईद और सलमान का रिश्ता कैसा है ये आप इस फैक्ट से समझ सकते हैं कि 2009 से 2019 तक हर ईद पर सलमान की फिल्म थिएटर्स में पहुंची है, सिवाय 2013 के. उस साल सलमान ने कोई फिल्म ही नहीं की थी.  

Advertisement

मगर कोविड 19 और लॉकडाउन वाला दौर फैन्स के लिए ईद पर सलमान के दीदार में अड़चन बना. 2023 में आई उनकी ईद रिलीज 'किसी का भाई किसी की जान' जनता को कुछ खास पसंद नहीं आई. और अब सलमान 'सिकंदर' के साथ फिर से ईद पर अपने फैन्स को ईदी देने आ रहे हैं. सलमान की ईद पर रिलीज हुई फिल्मों का रिकॉर्ड तो बहुत सॉलिड रहा है, लेकिन 'सिकंदर' के रिलीज होने की टाइमिंग ऐसी है कि इसमें एक रिस्क भी है. 

'सिकंदर' के ट्रेलर में सलमान खान (क्रेडिट: यूट्यूब / NadiadwalaGrandson)

ईद पर सलमान की फिल्मों का शानदार रिकॉर्ड 
सलमान के ईद कनेक्शन को समझने के लिए उनकी अच्छी फिल्मों की बजाय, उन फिल्मों का रिकॉर्ड देखना चाहिए जिन्हें फैन्स ने 'एक था टाइगर' या 'बजरंगी भाईजान' जितना पसंद नहीं किया. 

Advertisement

सलमान की सबसे कम पॉपुलर फिल्मों में से एक 'ट्यूबलाइट' (2017) ईद रिलीज थी. फैन्स को बहुत कम पसंद आने वाली इस फिल्म ने भी पहले वीकेंड में 65 करोड़ का नेट कलेक्शन किया था, जो एक बहुत सॉलिड कमाई है. 'किसी का भाई किसी की जान' का वीकेंड कलेक्शन 68 करोड़ था, जबकि जबरदस्त नेगेटिव रिव्यूज पाने वाली 'रेस 3' (2018) ने पहले वीकेंड में 100 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन किया था. यानी ईद पर सलमान की हल्की से हल्की फिल्म भी ठीकठाक कमाई निकाल लेती है.

ईद के मौके पर रिलीज हुई सलमान की फिल्मों में से 4- एक था टाइगर, सुल्तान, रेस 3 और भारत; वीकेंड में 100 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन कर चुकी हैं. 'सुल्तान' का वीकेंड कलेक्शन तो 180 करोड़ था. 

'सिकंदर' के लिए क्यों रिस्की है संडे रिलीज
इतना तो सब जानते हैं कि फिल्में जनरली शुक्रवार को रिलीज होती हैं. ऐसी फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर दमदार माहौल बनाने के लिए तीन दिन मिलते हैं. इन तीन दिनों में अच्छी कमाई हुई तो आगे के लिए फिल्म का भला हो जाता है. लेकिन बड़े स्टार्स या बड़ी फिल्मों के लिए, खासकर अगर मौका किसी बड़ी छुट्टी का हो तो शुक्रवार से पहले भी फिल्में रिलीज की जाती हैं. जैसे- शाहरुख खान की कमबैक फिल्म 'पठान' गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज हुई थी. 

Advertisement

फिल्म बड़ी थी इसलिए मेकर्स ने इसे बुधवार को रिलीज किया. इससे बॉक्स ऑफिस के बहीखाते में फिल्म के वीकेंड कलेक्शन में 5 दिन की कमाई जोड़ी गई. साथ में गणतंत्र दिवस के नेशनल हॉलिडे का फायदा मिला तो छुट्टी के दिन फिल्म को जमकर दर्शक मिले. यानी बुधवार या गुरुवार को फिल्म रिलीज करना कई फिल्मों के लिए फायदेमंद रहता है. सलमान की भी जिन 4 ईद वाली फिल्मों ने पहले वीकेंड 100 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन किया, उनमें से 3 बुधवार को रिलीज हुई हैं. केवल 'रेस 3' शुक्रवार को रिलीज हुई थी. 

सलमान खान की 'सिकंदर' के लिए मेकर्स ने 30 मार्च यानी संडे का दिन चुना है क्योंकि 31 तारीख की ईद है. संडे की छुट्टी से ही ईद सेलेब्रेशन का मूड बन जाएगा इसलिए फिल्म को भरपूर ऑडियंस मिलेगी और सोमवार को ईद की छुट्टी की वजह से भीड़ जुटेगी. ईद का सेलेब्रेशन असल में 3 दिन तक चलता है और मेकर्स ने जरूर इसी बात को ध्यान में रखते हुए फिल्म संडे को शिड्यूल की होगी कि इस सेलेब्रेशन का फायदा उन्हें बुधवार तक मिलेगा. लेकिन लेकिन मंगलवार से फिर वर्किंग डेज यानी कामकाजी दिन शुरू हो जाएंगे. सेलेब्रेट करने वाले 3 दिन तक ईद तो मनाएंगे मगर टेक्निकली इसका फायदा फिल्म को दोपहर के शोज में बहुत तगड़ा नहीं होगा क्योंकि ये छुट्टी के दिन नहीं हैं. 

Advertisement
'सिकंदर' के ट्रेलर में सलमान खान (क्रेडिट: यूट्यूब / NadiadwalaGrandson)

अगर 'सिकंदर' बाकी फिल्मों की तरह शुक्रवार को भी रिलीज होती तो इसे पहले वीकेंड के 3 दिन के साथ, सोमवार को ईद का फायदा मिलता. वही ईद सेलेब्रेशन जिसे टारगेट करने के लिए मेकर्स संडे को फिल्म रिलीज कर रहे हैं, शुक्रवार की रिलीज के साथ ज्यादा फायदा पहुंचाता. हालांकि, फिल्म को पॉजिटिव रिस्पॉन्स ना मिलने पर शुक्रवार से ही लोगों को पता लग जाता कि मामला मजेदार नहीं है और ईद पर भी बहुत बड़ा फायदा नहीं होता. शायद इसी रिस्क को देखते हुए 'सिकंदर' के मेकर्स ने एक इंश्योरेंस पॉलिसी के तौर पर संडे रिलीज चुनी है. 

अब सवाल ये है कि अगर सच में 'सिकंदर' कमजोर फिल्म निकली, तो क्या ईद रिलीज होने की वजह से बच जाएगी? और अगर 'सिकंदर' दमदार निकली तो क्या उतना फायदा कमा पाएगी जितना शुक्रवार या उससे पहले रिलीज होने पर मिलता? ये जवाब तो अब थिएटर्स में जनता ही देगी लेकिन इतना तय है कि संडे को फिल्म रिलीज करना एक डिफेंसिव स्ट्रेटेजी जैसा लगता है.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement