
सलमान खान की हीरोइन भाग्यश्री के पति हिमालय दसानी के कंधे की सर्जरी हुई है. एक्ट्रेस के पति को मुंबई के अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनकी 4.5 घंटे तक सर्जरी हुई. भाग्यश्री ने पति की सर्जरी की जानकारी देते हुए पोस्ट शेयर किया है.
भाग्यश्री के पति की हुई सर्जरी
भाग्यश्री ने अपने पोस्ट में लिखा- इसे शेयर करने का मकसद लोगों को बताना है कि सर्जरी चाहे बड़ी हो लेकिन इसकी स्मूथ और फास्ट रिकवरी हो सकती है. भाग्यश्री ने सर्जरी से पहले और बाद के मोमेंट्स वीडियो क्लिप में शेयर किए हैं. मुश्किल की इस घड़ी में भाग्यश्री अपने पति के साथ पिलर बनकर खड़ी रहीं. भाग्यश्री ने लिखा- हिमालय के दाएं कंधे की मेजर सर्जरी में 4.5 घंटे लगे. वीडियो में हिमालय सर्जरी के लिए जाते दिख रहे हैं. फिर बाद में सर्जरी के बाद अस्पताल के बेड पर रेस्ट करते दिखे.
हिमालय की सेहत के लिए फैंस ने मांगी दुआ
जैसे ही भाग्यश्री ने ये वीडियो शेयर किया फैंस और सेलेब्स उनके जल्द सेहतमंद होने की कामना करते दिखे. संजय कपूर, अर्चना पूरन सिंह ने अपनी दुआएं भेजी हैं. हिमालय और भाग्यश्री की जोड़ी काफी पसंद की जाती है. दोनों ने 1990 में शादी की थी. इस शादी से उनके दो बच्चे हैं. अभिमन्यु दसानी और अवंतिका दसानी. दोनों ही एक्टर्स हैं.
सलमान संग थी भाग्यश्री की पहली फिल्म
भाग्यश्री की पहली फिल्म सलमान खान के साथ थी. 'मैंने प्यार किया' में भाग्यश्री और सलमान की जोड़ी को लोगों ने बेशुमार प्यार दिया. रातों रात भाग्यश्री स्टार बन गई थीं. करियर के पीक पर खड़ी भाग्यश्री ने हिमालय से शादी कर सभी को चौंका दिया था.
भाग्यश्री फिल्मों और टीवी शोज में एक्टिव हैं. उनकी पिछली रिलीज राधे श्याम थी. वे DID सुपर मॉम्स की जज भी रही थीं. भाग्यश्री ने अपने पति हिमालय के साथ डांस रियलिटी शो स्मार्ट जोड़ी में पार्टिसिपेट किया था. शो में भाग्यश्री और हिमालय का बेशुमार प्यार सबसे ज्यादा हाईलाइट में रहा. दोनों मेड फॉर ईच अदर कपल लगे.
हम तो यही दुआ करेंगे भाग्यश्री और हिमालय दसानी की खूबसूरत जोड़ी और उनका प्यार यूं ही बना रहे.