
सलमान खान स्टारर फिल्म 'कभी ईद कभी दीवाली' बनने से पहले ही चर्चा में बनी हुई है. फिल्म की कास्टिंग को लेकर इश्यूज हो गए हैं. कुछ दिनों से खबरें हैं कि सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा ने ये फिल्म छोड़ दी है. कहा गया कि डायरेक्टर फरहाद सामजी संग उनके क्रिएटिव डिफरेंस हो गए थे. इस मामले में अब नई जानकारी सामने आई है.
क्यों आयुष शर्मा हुए फिल्म से बाहर?
ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, आयुष शर्मा को मूवी में जस्सी गिल से रिप्लेस किया जा रहा है. आयुष के डायरेक्टर फरहाद सामजी संग क्रिएटिव मतभेद हुए थे. जिसके बाद सलमान खान इस मामले में पड़े. उन्होंने डायरेक्टर और आयुष दोनों से बातचीत कर मामले को सुलझाने की कोशिश की थी. सूत्र के हवाले से रिपोर्ट में बताया गया है कि सलमान ने आयुष को कहा कि अगर वे और फरहाद इस इश्यू को सुलझाने में असमर्थ हैं तो बेहतर यही होगा कि वे 'कभी ईद कभी दीवाली' को छोड़ दें.
Priyanka chopra ने भांगड़ा करते हुए मनाया क्राइम पार्टनर का बर्थडे, देखते रहे निक जोनस
आयुष फैंस को लगा झटका
सलमान खान के समर्थन के बाद आयुष शर्मा ने फिल्म कभी ईद कभी दीवाली से पीछे हटने का फैसला लिया था. आयुष शर्मा के बाद जहीर इकबाल ने भी ये फिल्म छोड़ दी. सूत्रों के मुताबिक, सिद्धार्थ निगम उनकी जगह लेंगे. अभी तक आयुष और जहीर के इस फिल्म को छोड़ने की ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है. अगर आयुष ने ये फिल्म नहीं छोड़ी होती तो ये उनकी सलमान खान संग दूसरी मूवी होती. इससे पहले दोनों ने मूवी अंतिम में स्क्रीन शेयर किया था.
कनिका कपूर के वेडिंग रिसेप्शन में Nysa Devgn ने लूटी महफिल, पिंक बॉडीकॉन ड्रेस में लगीं गॉर्जियस
कब रिलीज होगी फिल्म?
कभी ईद कभी दीवाली में आयुष शर्मा सलमान खान के ऑनस्क्रीन भाई का रोल करने वाले थे. फिल्म में पूजा हेगड़े लीड हीरोइन हैं. साउथ एक्टर वेंकटेश भी अहम रोल में नजर आएंगे. कभी ईद कभी दीवाली में पंजाब की कटरीना कैफ शहनाज गिल भी नजर आएंगी. उन्होंने फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है. कभी ईद कभी दीवाली इस साल के आखिर में या अगले साल रिलीज होगी. फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है.