Advertisement

'मूसेवाला जैसा हाल कर देंगे...', Salman Khan को मिला धमकी भरा लेटर

सलमान खान और उनके पिता सलीम खान के नाम किसी अनजान शख्स ने धमकी भरा लेटर भेजा है. खबर है कि एक धमकी भरे लेटर को रविवार को बांद्रा के बैंडस्टैंड प्रोमेनाड में पाया गया. लेटर सलीम खान के गार्ड को उस जगह मिला था जहां सलीम अपनी मॉर्निंग वॉक के बाद जाकर बैठते हैं.

सिद्धू मूसेवाला, सलमान खान सिद्धू मूसेवाला, सलमान खान
मुस्तफा शेख
  • मुंबई,
  • 05 जून 2022,
  • अपडेटेड 8:18 PM IST
  • सलमान को मिली धमकी
  • अनजान शख्स ने भेजा लेटर
  • बोला- मूसेवाला जैसा करेंगे हाल

सलमान खान और उनके पिता सलीम खान के नाम किसी अनजान शख्स ने धमकी भरा लेटर भेजा है. खबर है कि एक धमकी भरे लेटर को रविवार को बांद्रा के बैंडस्टैंड प्रोमेनाड में पाया गया. इस लेटर में सलीम और सलमान को जान से मारने की धमकी दी गई है. लेटर सलीम खान के गार्ड को उस जगह मिला था जहां सलीम अपनी मॉर्निंग वॉक के बाद जाकर बैठते हैं. इस मामले को लेकर मुंबई की बांद्रा पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है.

Advertisement

'मूसेवाला जैसा हाल करेंगे'

बताया जा रहा है कि लेटर में सलमान खान और सलीम खान को उनका हाल सिद्धू मूसेवाला जैसा करने की धमकी दी गई है. शख्स ने लिखा, 'सलीम खान, सलमान खान बहुत जल्द तुम्हारा हाल सिद्धू मूसेवाला जैसा होगा.' लेटर मिलने के बाद सलीम खान ने अपने सिक्योरिटी गार्ड के जरिए पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी. उनके बयान को दर्ज कर पुलिस ने आईपीसी के सेक्शन 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

सलीम खान ने पुलिस बताया कि मॉर्निंग वॉक खत्म करने के बाद उनका रोज एक ही बेंच पर बैठना फिक्स है. वह रविवार सुबह अपने दो बॉडीगार्ड्स के साथ वॉक पर गए थे. ऐसे में एक बॉडीगार्ड ने बेंच पर लेटर पड़ा हुआ देखा था. अपनी शिकायत में सलीम खान ने किसी पर इस जान से मारने की धमकी को देने का शक नहीं जताया है. धमकी भरे लेटर को भी उन्होंने पुलिस को सौंप दिया है.

Advertisement

सिद्धू मूसेवाला की हुई हत्या 

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की पिछले महीने गोलियों से हत्या कर दी गई थी. पंजाब के मनसा के जवाहरके गांव के पास कुछ अनजान लोगों ने सिद्धू का सीना गोलियों से छलनी कर दिया था. उन्हें तुरंत अस्पताल लेकर जाया गया, लेकिन सिंगर को डॉक्टर बचा नहीं पाए. सिद्धू की मौत का इल्जाम गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई पर है. बिश्नोई ने सलमान खान को साल 2018 में धमकी भी दी थी.

बॉलीवुड के किंग खान कोरोना पॉजिटिव, ममता का ट्वीट- जल्दी ठीक हो जाओ Shah Rukh

खबर ये भी आई थी कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद सलमान खान की सिक्योरिटी को बढ़ा दिया गया है. लेकिन मुंबई पुलिस ने इस बात को खारिज कर दिया था. उन्होंने कहा था कि सलमान को मुंबई पुलिस से पहले जैसी सिक्योरिटी ही मिल रही है. 

बढ़ेगी सलमान की सिक्योरिटी?

अब माना जा रहा है कि नए लेटर के सामने आने के बाद सलमान खान को ज्यादा सिक्योरिटी दी जाएगी. लेटर में सिद्धू मूसेवाला के नाम का जिक्र होना परेशान करने वाली बात है. ऐसे में सलमान खान और उनके परिवार के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर मुंबई पुलिस सुरक्षा के इंतजामों को बढ़ा सकती है.

गंजे हैं Ranbir Kapoor, लगाते हैं विग? वायरल वीडियो को देख यूजर्स ने किया दावा

Advertisement

सलमान खान इन दिनों अबू धाबी में हैं. वह IIFA अवॉर्ड्स 2022 को होस्ट करने के लिए वहां गए थे. 4 जून को इस अवॉर्ड शो का आयोजन हुआ था, जहां सलमान खान और कई बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स को साथ में मस्ती करते देखा गया. सलमान खान ने वरुण धवन की फिल्म जुग जुग जियो के गाने नच पंजाबन पर डांस भी किया था. साथ ही उन्हें अभिषेक बच्चन के साथ बैठे हुए भी देखा गया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement