Advertisement

Salman Khan ने दी ईदी, बोले- अगली ईद सिकंदर से आकर मिलो, रिलीज किया टाइटल

सलमान खान की अगली फिल्म अनाउंस हो गई है. इसका नाम 'सिकंदर' हैं. मेकर्स ने ईद के खास मौके पर सलमान की अगली फिल्म के नाम से पर्दा उठाया है. फिल्म अगले साल यानी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. ये न्यूज सुनने के बाद फैंस सुपर एक्साइटेड हो गए हैं.

सलमान खान सलमान खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 11:58 PM IST

ईद 2024 के लिए सलमान खान की कोई रिलीज नहीं है. इससे उनके फैंस बेहद निराश हैं. लेकिन सलमान ने फैंस को ईदी दे दी है. भले ही वो इस साल सिनेमाघरों में फैंस को एंटरटेन नहीं कर सके, लेकिन भाईजान ने 2025 की ईद रिलीज को बुक कर लिया है. एक्टर ने अपकमिंग ईद रिलीज अनाउंस कर फैंस का दिन बना दिया है.

Advertisement

अगले साल आएगा 'सिकंदर'

सलमान खान जाने माने प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला और विजनरी डायरेक्टर ए. आर. मुर्गदास के साथ मिलकर 'सिकंदर' लेकर आ रहे हैं. मेकर्स ने ईद के खास मौके पर सलमान की अगली फिल्म के नाम से पर्दा उठाया है. मूवी का टाइटल है सिकंदर. इस जबरदस्त कॉलेबोरेशन की न्यूज सामने आने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट का लेवल हाई हो गया है. उनका मानना है सिकंदर फिल्म एक सिनेमेटिक स्पेक्टिकल होने वाली है.

सलमान ने दी गुडन्यूज

फिल्म का टाइटल अनाउंस करते हुए सलमान खान ने लिखा- इस ईद बड़े मियां छोटे मियां और मैदान को देखो और अगली ईद सिकंदर से आकर मिलो. सभी को ईद मुबारक. रिपोर्ट के मुताबिक, सिकंदर फिल्म एक्शन से भरपूर होगी, इसमें इमोशंस के साथ पावरफुल सोशल मैसेज भी दिया जाएगा. 

मूवी सिकंदर से पहले भी प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला और सुपरस्टार सलमान खान ने साथ काम किया है. इनकी जोड़ी ने जुड़वा, मुझसे शादी करोगी, किक और कई अन्य ऐसी ही सुपरहिट फिल्में दी हैं. हालांकि किक के बाद दर्शकों को इनके साथ आने का बेसब्री से इंतजार था, जो कि अब खत्म हो गया है. बात करें ए. आर. मुर्गदास की तो वो फिल्म गजनी, हॉलीडे : ए सोल्डर इस नेवर ऑफ ड्यूटी के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने कई तमिल ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं.

Advertisement

सलमान को काफी समय से सुपरहिट मूवी नहीं मिली है. सलमान की पिछली रिलीज टाइगर 3 थी. इसे पब्लिक का खास रिस्पॉन्स नहीं मिला था. सिकंदर के अलावा उनकी किक 2, पठान वर्सेज टाइगर पाइपलाइन में हैं. फैंस को एक्टर की आने वाली फिल्मों से काफी उम्मीदे हैं. देखना होगा बॉक्स ऑफिस पर सलमान को ताबड़तोड़ कमाई कौन ही फिल्म करके देती है.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement