Advertisement

UAE के थिएटर्स में रिलीज होगी सलमान खान की 'राधे', सुपरस्टार ने दी खुशखबरी

साल 2020 में भले ही ये सिलसिला टूट गया हो मगर साल 2021 में सलमान खान ईद के मौके पर अपनी फिल्म राधे के साथ दस्तक देने जा रहे हैं. अब इसकी रिलीज को लेकर सलमान ने एक बड़ी घोषणा भी कर दी है.

सलमान खान सलमान खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 मई 2021,
  • अपडेटेड 4:24 PM IST

कोरोना काल में जिस तरह का माहौल बना हुआ है उसमें एंटरटेनमेंट और सेलिब्रेशन का कोई स्कोप नहीं है. किसी भी फिल्म का ऐसे में रिलीज किया जाना कम चुनौतियों से भरा नहीं है. जल्द ही ईद दस्तक देने जा रही है. अब ईद का मौका हो और सलमान खान की फिल्म ना रिलीज हो ऐसा तो कभी हुआ नहीं है. साल 2020 में भले ही ये सिलसिला टूट गया हो मगर साल 2021 में सलमान खान ईद के मौके पर अपनी फिल्म राधे के साथ दस्तक देने जा रहे हैं. अब इसकी रिलीज को लेकर सलमान ने एक बड़ी घोषणा भी कर दी है.

Advertisement

यूएई में होगी फिल्म की थ्रिएटिकल रिलीज

भारत में कोरोना को लेकर जिस तरह की स्थिति बनी हुई है उसके मद्देनजर इस फिल्म को थिएटर में तो रिलीज किया नहीं जा सकता. ऐसे में इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज किए जाने की तैयारी है. भारत में तो इसे रिलीज किया ही जा रहा है साथ ही फिल्म को यूएई के थिएटर्स में भी रिलीज किया जाएगा. सलमान खान ने इस बात की घोषणा कर दी है. 

 

क्या कहा सलमान ने-

यूएई में राधे की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई हैं. मिलते हैं थिएटर्स में. सुरक्षित रहें. सलमान खान ने आखिरकार अपना वादा निभाया है और वे ईद के मौके पर फैंस को राधे योर मोस्ट वॉन्टेड भाई के रूप में एक बड़ा तोहफा देने जा रहे हैं. 

40 साल में 150 फिल्में करने के बाद इस फिल्म के लिए ऋषि कपूर ने दिया था लुक टेस्ट

Advertisement

ट्रेलर ने पार किए 70 मिलियन व्यूज

फिल्म में गानों और ट्रेलर को खूब पसंद किया जा रहा है. फिल्म के ट्रेलर ने तो विभिन्न प्लेटफॉर्म्स पर 70 मिलियन से ज्यादा व्यूज हासिल कर लिए हैं. एक हफ्ते में ही इतने व्यूज का होना ही बता रहा है कि फिल्म का रिस्पॉन्स दर्शकों द्वारा कैसा मिलेगा. 

Covid-19 vaccine है कितनी जरूरी? करीना ने तैमूर को यूं समझाया

दिशा पाटनी के अपोजिट सलमान

सलमान खान फिल्म में दिशा पाटनी के अपोजिट नजर आएंगे. फिल्म को लेकर बज बना हुआ है. इसमें निगेटिव रोल में रणदीप हुड्डा होंगे और जैकी श्रॉफ भी अहम रोल में नजर आएंगे. फिल्म 13 मई को रिलीज हो रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement