Advertisement

Farrey: डेब्यू कर रहीं सलमान खान की भांजी अलीजेह अग्निहोत्री, रिलीज हुआ टीजर

फिल्म फर्रे का टीजर रिलीज हो गया है, जिसमें अलीजेह अग्निहोत्री को देखा जा सकता है. ये अलीजेह की पहली फिल्म है. फिल्म की कहानी एग्जाम सिस्टम और पढ़ने वाले बच्चों पर आधारित होगी. फर्रे की पहली झलक ने ही इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. कई यूजर्स इसकी सराहना कर रहे हैं.

अलीजेह अग्निहोत्री अलीजेह अग्निहोत्री
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 6:40 PM IST

पिछले कुछ दिनों से कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज सोशल मीडिया पर एक रहस्यमयी पोस्ट शेयर कर रहे थे. इसमें फर्रे का जिक्र हो रहा था. अब इस मिस्ट्री से पर्दा उठ गया है. असल में सलमान खान के प्रोडक्शन में एक फिल्म बन रही है, इसका नाम फर्रे है. इससे सुपरस्टार की भांजी अलीजेह अग्निहोत्री अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. 

डेब्यू करने जा रहीं सलमान की भांजी

Advertisement

फिल्म फर्रे का टीजर रिलीज हो गया है, जिसमें अलीजेह संग बाकी एक्टर्स को देखा जा सकता है. ये अलीजेह की पहली फिल्म है. फिल्म की कहानी एग्जाम सिस्टम और पढ़ने वाले बच्चों पर आधारित होगी. इसे एक थ्रिलर मूवी बताया जा रहा है. फर्रे की पहली झलक ने ही इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. कई यूजर्स इसकी सराहना कर रहे हैं. फिल्म के दिलचस्प टीजर लोगों का उत्साह बढ़ा रहा है.

सलमान खान ने खुद भांजी की फिल्म का टीजर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. सलमान अपनी भांजी अलीजेह को बॉलीवुड डेब्यू के लिए भरपूर सपोर्ट कर रहे हैं. एक प्यारे मामा होने के नाते सलमान ने अलीजेह के लिए एक दिल को छू जानेवाला पोस्ट शेयर की.

फर्रे के टीजर को देख यह अनुमान लगाया जा सकता है कि यह एक जबरदस्त थ्रिलर फिल्म होगी. ऐसे में देखना होगा कि अलीजेह अग्निहोत्री अपने एक्टिंग टैलेंट का जलवा दिखा पाती हैं या नहीं. अलीजेह, सलमान खान की बहन अलवीरा खान और एक्टर अतुल अग्निहोत्री की बेटी हैं. वो अपने मामा के बेहद करीब हैं. अलीजेह और सलमान खान को साथ में अंबानी परिवार की गणपति पूजा में साथ देखा गया था.

Advertisement

फिल्म फर्रे का निर्देशन नेशनल अवॉर्ड विनिंग डायरेक्टर सौमेंद्र पाधी ने किया है. इसमें अलीजेह के साथ जेन शॉ, साहिल मेहता, प्रसन्ना बिष्ट, रोनित बोस रॉय और जूही बब्बर सोनी अहम भूमिकाओं में हैं. फर्रे 24 नवंबर 2023 को रिलीज होगी.

साल 2023 में कई स्टार किड्स ने अपना डेब्यू किया है और कई जल्द करने वाले हैं. शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान, श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर, अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा जल्द डायरेक्टर जोया अख्तर की फिल्म द आर्चीज में नजर आने वाले हैं. वहीं टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी को सलमान खान ने अपनी फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' से ब्रेक दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement