Advertisement

सलमान ने मानी थिएटर मालिकों की बात, सिनेमाघरों में रिलीज होगी राधे

सलमान खान ने लिखा- सभी थिएटर मालिकों को रिप्लाई करने में थोड़ा सा समय लग गया, सॉरी. ऐसे समय में ये निर्णय लेना काफी बड़ा है. मैं थिएटर मालिकों और एक्जीबिटर की फाइनेंशियल प्रॉब्लम्स को समझता हूं, जिससे वो गुजर रहे हैं और राधे को थिएटर में रिलीज करके मैं उनकी मदद करना चाहता हूं.

सलमान खान सलमान खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 5:06 PM IST

सलमान खान के फैंस के लिए गुडन्यूज है. सलमान ने फिल्म राधे की रिलीज डेट अनाउंस कर दी है. फिल्म को ईद 2021 को रिलीज किया जाएगा. सबसे अहम बात ये कि फिल्म को थिएटर में रिलीज किया जाएगा. सलमान ने स्टेटमेंट जारी करके इसके बारे में जानकारी दी है. सलमान ने बताया कि वो फिल्म को थिएटर में रिलीज करेंगे और थिएटर मालिकों से सभी प्रीकॉशंस की उम्मीद करते हैं.

Advertisement

ईद 2021 में रिलीज होगी राधे

सलमान खान ने लिखा- सभी थिएटर मालिकों को रिप्लाई करने में थोड़ा सा समय लग गया, सॉरी. इस समय के दौरान ये एक बड़ा निर्णय है. मैं थिएटर मालिकों और एग्जिबिटर्स की फाइनेंशियल प्रॉब्लम्स को समझता हूं, जिससे वो गुजर रहे हैं और राधे को थिएटर में रिलीज करके मैं उनकी मदद करना चाहता हूं. बदले में मैं उनसे राधे को देखने के लिए थिएटर में आने वाले दर्शकों के लिए अत्यधिक सावधानी बरतने की उम्मीद करूंगा. ईद के लिए कमिटमेंट थी, और ये 2021 की ईद पर पूरी होगी. इस साल ईद पर थिएटर में राधे एंजॉय करिए. 

बता दें कि सलमान खान को उनकी आने वाली फिल्म 'राधे' को थियेटर में रिलीज़ करने के लिए देश भर के थिएटर एग्जिबिटर्स एसोसिएशन द्वारा अनुरोध किया गया था. लॉकडाउन और कोविड-19 के कारण सिनेमा हॉल मालिकों को भारी मार झेलनी पड़ी. इसलिए, उन्होंने सलमान खान को भारत के विभिन्न राज्यों के फिल्म प्रदर्शकों से एक आवेदन पत्र के रूप में अनुरोध करते हुए लिखा था- वे अपनी आगामी फिल्म राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई को सिनेमाघरों में रिलीज़ करें. क्योंकि उनकी फिल्म न केवल सिंगल स्क्रीन मालिकों के भाग्य को पुनर्जीवित करने में सक्षम होगी,बल्कि सिनेमाघरों के मालिकों और कर्मचारियों को उनके भविष्य के संदर्भ में आशा की एक किरण प्रदान करेगी.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV  

ये है फिल्म की स्टार कास्ट

राधे की स्टारकास्ट की बात करें तो सलमान के अलावा दिशा पाटनी, रणदीप हुड्डा, जैकी श्रॉफ भी अहम रोल निभाते दिखने वाले हैं. फिल्म को लेकर जबरदस्त बज बन चुका है. फिल्म को प्रभुदेवा डायरेक्ट कर रहे हैं. राधे का पोस्टर रिलीज किया जा चुका है लेकिन इसका ट्रेलर और टीजर आना अभी बाकी है.

वर्क फ्रंट पर, सलमान खान फिल्म कभी ईद कभी दिवाली में नजर आएंगे. उनके पास एक और प्रोजेक्ट है, जिसका नाम है अंतिम द फाइनल ट्रूथ. इसमें सलमान के साथ उनके जीजा आयुष शर्मा  भी नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement