Advertisement

काला हिरण शिकार मामले में सलमान खान को बड़ी राहत, राजस्थान हाई कोर्ट ने ट्रांसफर याचिका की मंजूर

सुपरस्टार सलमान खान को राजस्थान हाई कोर्ट की ओर से बड़ी राहत मिली है. सलमान की ट्रांसफर पेटीशन मंजूर हो गई है. इससे सलमान को ये फायदा हुआ है कि उनसे जुड़ी जितनी भी सेशन अपील्स हैं उनकी सुनवाई हाई कोर्ट में होगी.

सलमान खान सलमान खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 8:19 PM IST
  • 2 दशक से लगा रहे कोर्ट के चक्कर
  • इस केस में उनसे कई बार पूछताछ हो चुकी है

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के लिए सबकुछ इतना आसान नहीं रहा है. इंडस्ट्री के इतने बड़े सुपरस्टार होने के बाद भी एक्टर कोर्ट-कचहरी के चक्कर में फंसे रहते हैं. काला हिरण मामले में उनसे कई बार पूछताछ की जा चुकी है. अब सुपरस्टार सलमान खान को राजस्थान हाई कोर्ट की ओर से बड़ी राहत मिली है. सलमान की ट्रांसफर पेटीशन मंजूर हो गई है. इससे सलमान को ये फायदा हुआ है कि उनसे जुड़ी जितनी भी सेशन अपील्स हैं उनकी सुनवाई हाई कोर्ट में होगी.

Advertisement

जोधपुर का है मामला

ANI ने ट्वीट के जरिए इस बात की जानकारी साझा की. सलमान खान का काला हिरण मामला कई दफा सुर्खियों में आ चुका है. पिछले दो दशक से सलमान इस केस के चक्कर में कई बार राजस्थान जा चुके हैं. उनपर आरोप है कि उन्होंने जोधपुर के पास स्थित कंकणी गांव में दो काले हिरण का शिकार किया था. ये उस वक्त की बात है जब सलमान खान अपनी मल्टीस्टारर मूवी 'हम साथ साथ हैं' की शूटिंग कर रहे थे. 

Salman Khan की हो गई शादी? एक्टर ने खोला राज, बताया कैसा होगा फ्यूचर

सलमान खान के साथ इस मामले में कुछ और नाम भी सामने आए थे जो फिल्म की शूटिंग का ही हिस्सा थे. इसमें सोनाली बेंद्रे, नीलम कोठारी, सैफ अली खान और तब्बू भी शामिल थीं. इनके ऊपर इंडियन पेनल कोड की धारा 149 के तहत भी आरोप लगे हैं. कोर्ट ने कुछ साल पहले सभी को बेनिफिट ऑफ डाउट की बुनियाद पर छोड़ दिया गया. सलमान के अलावा केस में दिनेश गावर और दुष्यंत सिंह का नाम भी शामिल है जिनपर अवैध शिकार करने का आरोप था.

Advertisement

Salman Khan की शादी हुई या नहीं? बस थोड़ा इंतजार, दबंग खान खुद खोलेंगे सबसे बड़ा राज

टाइगर 3 में नजर आएंगे एक्टर

सलमान खान को कोर्ट से एक बड़ी राहत मिली है. अब ट्रान्सफर पेटीशन मिलने से सलमान खान के लिए चीजें थोड़ी सरल हो जाएंगी. बता दें कि साल 2018 में सलमान खान को इसी मामले में 5 साल की सजा हुई थी. बाद में वे बेल पर छूट गए थे. वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान खान इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म टाइगर 3 को लेकर सुर्खियों में हैं. फिल्म में वे कटरीना कैफ के साथ रोमांस करते नजर आएंगे. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement