Advertisement

आज रिलीज हो रहा राधे से सलमान खान का 'सीटी मार' गाना, यूलिया ने दी है आवाज

अपने आकर्षक म्यूजिक के साथ, सलमान और दिशा के बीच डांसिंग मूव्स और सिजलिंग केमिस्ट्री, सीटी मार में साल के सबसे बड़े चार्टबस्टर बनने के सभी फैक्टर्स हैं.

सलमान खान, दिशा पाटनी सलमान खान, दिशा पाटनी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 10:36 AM IST

सलमान खान ने जी स्टूडियो के साथ मिलकर, प्रभु देवा द्वारा निर्देशित और सलमान खान फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत 'राधे’ के ट्रेलर के साथ प्रशंसकों की उत्सुकता बड़ा दी है और फिल्म के शौकीन अब इसके नए गाने का इंतजार कर रहे हैं. ट्रैक, 'सीटी मार’, सोमवार को आ रहा है.

ट्रेलर से गाने की झलक पाने के बाद, अब 'सीटी मार’ से मेगास्टार सलमान खान की एक नई तस्वीर को प्रशंसकों के बीच जारी किया गया है. पोस्टर में, सलमान खान एक सिगनेचर पोज में नजर आ रहे हैं. पहले पोस्टर में दिशा पाटनी ने दर्शकों की उत्सुकता को बढ़ाया था और अब बारी गाने की है. अपने आकर्षक म्यूजिक के साथ, सलमान और दिशा के बीच डांसिंग मूव्स और सिजलिंग केमिस्ट्री, सीटी मार में साल के सबसे बड़े चार्टबस्टर बनने के सभी फैक्टर्स हैं.

Advertisement

 

यूलिया वंतूर ने दी है आवाज

देवी श्री प्रसाद द्वारा कम्पोज्ड, शब्बीर अहमद के बोल हैं. कमाल खान और यूलिया वंतूर द्वारा 'सीटी मार', गाना गाया गया है. जबकी इसे शेख जानी बाशा ने कोरियोग्राफ किया है. दिशा पाटनी, बेहतरीन डांसर के रूप में और सलमान खान एक अल्टीमेट ट्रेंड सेटर के रूप में अपना जलवा बिखेरने को तैयार हैं.

ईद पर फिल्म की थिएट्रिकल रिलीज

दिशा पाटनी, रणदीप हुड्डा और जैकी श्रॉफ के साथ सलमान खान राधे की मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म को जी स्टूडियोज के साथ मिलकर सलमान खान फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत किया गया है जिसमें सलमान खान, सोहेल खान और रील लाईफ प्रोडक्शन प्रा. लि. निर्माता के तौर पर हैं. ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ की ईद के अवसर पर प्रमुख विदेशी बाजारों में थिएट्रिकल रिलीज की जाएगी. 40 से अधिक देशों में 13 मई 2021 को ये फिल्म रिलीज होगी. यह फिल्म जी5 के साथ जीप्लेक्स, जी5 ओटीटी प्लेटफॉर्म और सभी अग्रणी डीटीएच ऑपरेटर पर उपलब्ध होगी.

Advertisement


 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement