Advertisement

आज इंडस्ट्री में कइयों के गॉडफादर Salman Khan अपनी पहली फिल्म के बाद ही हो गए थे जॉबलेस, देखा स्ट्रगल

सलमान खान की दरियादिली से सभी वाकिफ हैं. आज सलमान की छवि इंडस्ट्री में गॉड फादर की है. मगर एक समय ऐसा था कि फिल्मी बैकग्राउंड से होने के बावजूद बॉलीवुड डेब्यू के बाद सलमान खान जॉबलेस हो गए थे.

सलमान खान सलमान खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:08 AM IST
  • 56 साल के हुए सुपरस्टार सलमान खान
  • इंडस्ट्री में कई सारे स्टार्स का किया सपोर्ट

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान अपना 56वां जन्मदिन मना रहे हैं. एक्टर को इंडस्ट्री में भी 3 दशक हो गया है और इसमें कोई दोराय नहीं है कि वे इंडस्ट्री के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं. सलमान की फैन फॉलोइंग दुनियाभर में है और उनके चाहनेवालों की कमी नहीं है. एक्टर अपने 60s की ओर बढ़ रहे हैं मगर इसके बाद भी उनकी एनर्जी जबरदस्त है. उनकी स्मार्टनेस और हैंडसम पर्सनालिटी पर आज भी लड़कियों का दिल आ जाता है. एक्टर की दरियादिली से भी सभी वाकिफ हैं. आज सलमान की छवि इंडस्ट्री में गॉड फादर की है. मगर एक समय ऐसा था कि फिल्मी बैकग्राउंड से होने के बाद भी और बॉलीवुड में डेब्यू करने के बाद भी सलमान जॉबलेस हो गए थे.

Advertisement

सलमान ने भी देखा है मुश्किल वक्त

सलमान ने कई सारे इंटरव्यू में इस बारे में बताया है. साल 1988 में सलमान ने बॉलीवुड में पहली फिल्म की थी. इसमें उनका रोल सपोर्टिंग था. लीड रोल में रेखा और फारूख शेख थे. मूवी काफी अच्छी चली भी थी. इसके बाद साल 1989 में सलमान ने भाग्यश्री संग रोमांटिक फिल्म 'मैंने प्यार किया' की. मूवी बॉक्स ऑफिस पर चली भी और बॉलीवुड में रोमांटिक फिल्मों का फ्लेवर भी जरा सा बदल गया. फिल्म में सलमान की काफी तारीफ भी हुई. अफसोस इस बात का है कि काम की तारीफ होने के बाद भी कुछ समय तक वो स्ट्रगल करते रहे.  उन्हें कुछ समय के लिए तो लगा कि शायद अब उन्हें काम नहीं मिलेगा.

एक्टर ने इस बारे में बात करते हुए आप की अदालत में बताया था कि- 'मैंने प्यार किया के बाद 4-5 महीने तक कोई काम नहीं मिला था मुझे. और लग रहा था कि काम मिलेगा भी नहीं. क्योंकि भाग्यश्री मैडम ने ये डिसाइड कर लिया था कि वे शादी करेंगी और फिल्में नहीं करेंगी. उन्होंने जाकर शादी कर ली और फिल्म का पूरा क्रेडिट लेकर भाग गईं.' सलमान ने बताया था कि उन्हें पहली फिल्म के लिए 31 हजार रुपये मिले थे. मगर इसके बाद उन्होंने खूब मेहनत की और पूरी तरह से अपने काम को लेकर डेडिकेटेड नजर आए. उनके पिता सलीम खान ने भी उनका सपोर्ट किया. उन्हें मेहनत का फल भी मिला. उनके हार्डवर्क को देखते हुए उनकी फीस 31 हजार से बढ़कर 75 हजार कर दी गई. 

Advertisement

Salman Khan को देर रात सांप ने काटा, 7 घंटे तक हॉस्पिटल में रहे एडमिट

आज है सुपरहिट फिल्मों की भरमार

सलमान खान ने पत्थर के फूल, सनम बेवफा, साजन, लव, हम आपके हैं कौन, अंदाज अपना अपना, करण अर्जुन, खामोशी, जुड़वा, प्यार किया तो डरना क्या, बीवी नंबर 1, हैलो ब्रदर, हम साथ साथ हैं, तेरे नाम, बागबान, नो एंट्री, पार्टनर, मुझसे शादी करोगी जैसी फिल्मों में काम किया. इसके बाद कुछ समय के लिए एक्टर के करियर में बुरा दौर भी आया. उनकी फिल्में कम चल रही थीं. मगर साल 2008 में वांटेड फिल्म से एक बार फिर सलमान का जलवा देखने को मिला. और वो जलवा अभी भी कायम है. दबंग, बॉडीगार्ड, एक था टाइगर, जय हो किक, बजरंगी भाईजान, सुल्तान, रेस 3 भारत और राधे जैसी फिल्मों के जरिए सलमान खान ने फैंस को एंटरटेन किया है और एक्टर ईद में हर साल फैंस को अपनी नई फिल्म के तौर पर शानदार तोहफा देते हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement