Advertisement

जब 10 घंटे इंतजार के बाद सेट पर आए सलमान, एक्ट्रेस का हुआ दिमाग खराब, कहा ये

ग्रुशा ने सलमान की फिल्म 'जानम समझा करो' में एक छोटा सा रोल निभाया था. ग्रुशा ने बताया कि फिल्म की यूनिट ने सलमान के लिए 10 घंटे से ज्यादा इंतजार किया था. इस फिल्म में उर्मिला मातोंडकर भी थीं, जो अपने दौर की बड़ी एक्ट्रेस थीं.

सलमान खान, ग्रुशा कपूर सलमान खान, ग्रुशा कपूर
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 19 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 7:22 PM IST

सुपरस्टार सलमान खान अपने मूड के हिसाब से चलते हैं, ये बात सबको पता है. मगर उनके काम करने के इस स्टाइल ने एक बार फिल्म की टीम को 10 घंटे से ज्यादा टाइम तक बीच में लटका दिया था. शाहिद कपूर और कृति सेनन के साथ फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' में नजर आईं एक्ट्रेस ग्रुशा कपूर ने सलमान का एक 'फनी' किस्सा बताया है. 

Advertisement

ग्रुशा ने सलमान की फिल्म 'जानम समझा करो' में एक छोटा सा रोल निभाया था. ग्रुशा ने बताया कि फिल्म की यूनिट ने सलमान के लिए 10 घंटे से ज्यादा इंतजार किया था. इस फिल्म में उर्मिला मातोंडकर भी थीं, जो अपने दौर की बड़ी एक्ट्रेस थीं. 

सलमान के इंतजार में निकाल दिया पूरा दिन 
यूट्यूबर सिद्धार्थ कन्नन से बात करते हुए ग्रुशा कपूर ने बताया कि 'जानम समझा करो' के लिए, उन्हें मडआइलैंड में सुबह 9 बजे की शिफ्ट में बुलाया गया था, और वो 8:30 बजे सुबह पहुंच गई थीं. तबतक उर्मिला मातोंडकर समेत फिल्म के सारे कास्ट मेंबर आ चुके थे. उन्होंने बताया, 'सलमान के बिना हम लोग जो कुछ कर सकते थे, वो सारे एंगल शूट हो चुके थे. सलमान तब भी नहीं आए थे. शाम में 7 या 8 बजे सलमान आए.' 

Advertisement

सलमान तबतक 'मैंने प्यार किया', 'हम आपके हैं कौन' और 'जुड़वा' जैसी बड़ी हिट्स दे चुके थे, लेकिन ग्रुशा को उनके स्टारडम का आईडिया नहीं था. ग्रुशा ने आगे बताया, 'इग्नोरेंस एक बड़ी कमाल की चीज है. मुझे इस बात का कोई आईडिया ही नहीं था कि सलमान कैसे (स्टार हैं)... क्योंकि मैं टीवी से थी. और तब सोशल मीडिया भी नहीं था, तब हमें ये पता होता था कि ये एक्टर बड़ा है क्योंकि उसकी फिल्म हिट हुई है. हमें पता था कि वो हीरो हैं. अब सोशल मीडिया ने सब फैला दिया है.' 

ग्रुशा ने बताया कि जबतक सलमान आए, वो सब थक चुके थे. उन्होंने कहा, 'हम टीवी एक्टर्स थे. सुबह साढ़े आठ से वहां थे और 9 बजे हमें पैकअप करना था. सलमान के आने के बाद हमें पता चला कि सीन तो होगा. सलमान सबके साथ बहुत अच्छे थे, उन्होंने सबको ग्रीट किया.'

ग्रुशा ने आगे बताया कि सलमान के आने के बाद, डायरेक्टर अंदलीब सुल्तानपुरी के साथ सोफे पर बैठे थे और तब उनका सब्र टूटने लगा. 'वो एक सोफे पर गंजी और जींस में बैठे थे और डायरेक्टर से बात कर रहे थे. अचानक मुझे एहसास हुआ कि वो बड़ी देर से सीन डिस्कस कर रहे हैं. तब मैंने सोचा- 'ये कौन सा ग्रेट सीन है जो होने वाला है?' अब जैसी मैं हूं, मुझे कोई डर ही नहीं था, मेरे पास कुछ खोने को ही नहीं था. मैं पलटी और डायरेक्टर पर भड़क गई- 'अब किस चीज का इंतजार है? ऑलमोस्ट रात के 9 बज चुके हैं.' 

Advertisement

ग्रुशा की बात पर ऐसा था सलमान का रिएक्शन 
ग्रुशा ने बताया कि सलमान ने उनकी बात पर क्या रिएक्शन दिया था. उन्होंने कहा, 'सलमान वहीं बैठे थे और उन्होंने मुझे देखा, फिर दूसरी तरफ देखते हुए बोले- 'हां मेरी कॉस्टयूम ले आओ. चलिए मैम सीन करते हैं'. मैं उठी और मैंने सीन किया. मुझे लगा मैंने डायरेक्टर के लिए काम आसान कर दिया. कोई सलमान को ये कहने की हिम्मत नहीं कर पा रहा था सलमान को बताने की कि शॉट 5 घंटे से रेडी है. मुझे नहीं लगा कि ये ये सलमान की गलती थी. मुझे लगता है कि जब एक डायरेक्टर, एक्टर से ज्यादा सक्षम होता है तो वो सबकुछ कंट्रोल कर सकता है.' 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement