
सलमान खान के बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरों और वीडियोज से इंटरनेट पूरी तरह से पट गया है. 27 दिसंबर को सलमान ने अपनी भांजी आयत के साथ ग्रैंड बर्थडे पार्टी की. एक्टर ने दो साल की नन्हीं भांजी को गोद में लिए केक कट किया और उसके साथ जमकर नाचे भी. अब तक उनके केक कटिंग सेरेमनी की तस्वीरें और वीडियोज आई थी, इस बीच दोनों के डांस का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है.
सलमान और आयत का यह पिछले साल का है. अब एक्टर के बर्थडे पर यह वीडियो फैनपेज पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सलमान नन्हीं आयत को गोद में लिए खूब मजे में डांस करते नजर आ रहे हैं. उन्होंने आयत को गोद में लिया और उसका एक हाथ पकड़कर 'तम्मा तम्मा' गाने पर डांस फ्लोर पर खूब थिरके. उनके चेहरे की स्माइल बता रही है कि एक्टर कितने खुश हैं. नन्हीं आयत भी अपने मामू के साथ इस मोमेंट को एंजॉय करती दिखाई दीं. दोनों मामा-भांजी की यह क्यूट बॉन्डिंग फैंस का दिल जीत रही है.
Salman Khan का 56वां बर्थडे, जेनेलिया देशमुख ने सुपरस्टार संग किया जबरदस्त डांस
डिज्नीलैंड की तरह फार्महाउस को किया डेकोरेट
सलमान ने पिछले साल पैनडेमिक के चलते अपना बर्थडे नहीं मनाया था. वे मुंबई स्थित अपने घर गैलेक्सी अपार्टमेंट में थे, जहां उन्होंने बालकनी से अपने फैंस का अभिवादन किया था. पर इस साल सलमान ने अपनी भांजी आयत के साथ मिलकर, बर्थडे सेलिब्रेशन को दोगुनी खुशी के साथ सेलिब्रेट किया. उनका फार्महाउस डिज्नीलैंड की तरह डेकोरेट किया गया था. बॉलीवुड के कई सेलेब्स और स्टार्स एक्टर के फार्महाउस पहुंचें थे.
जन्मदिन से ठीक पहले सलमान को सांप ने काटा
जन्मदिन से ठीक पहले सलमान एक बड़े हादसे का शिकार होने से बच गए. उन्हें सांप ने काट लिया था. शनिवाद देर रात घटी इस घटना के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां वे 6 घंटे तक डॉक्टर्स की निगरानी में रहे. सांप जहरीला नहीं था जिस कारण सलमान को किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ. उन्होंने बर्थडे वाले दिन इस घटना का ब्यौरा भी दिया और सभी फैंस को बर्थडे विशेज के लिए शुक्रिया कहा.