
कोरोना वायरस पैनडेमिक का एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री पर बुरा असर पड़ा है. कोरोना वायरस की वजह से कई सारी फिल्मों की शूटिंग रुकी पड़ी है. कई सारी फिल्में बन कर तैयार हैं मगर उन्हें रिलीज डेट नहीं मिल रही. कई सारे तो एक्टर्स ऐसे हैं जो काम की तलाश में हैं और काम ना मिलने की वजह से उन्हें दैनिक जीवन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हाल ही में सलमान खान के करीबी और बिग बॉस में जल्लाद की भूमिका अदा करने वाले एक्टर बाबा खान के पास भी काम नहीं है. एक्टर ने खुद इस बात का खुलासा किया है और हालिया इंटरव्यू में अपना हाल बयां किया है.
बाबा खान ने बयां किया हाल
जी न्यूज से एक कन्वर्सेशन के दौरान बाबा खान ने कहा कि- मैं फिल्म इंडस्ट्री में पिछले 15 सालों से सक्रिय हूं. अबतक तो सब कुछ ठीक था. मगर अब काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. मैंने भाईजान के साथ वान्टेड, जानेमन और बिग बॉस में काम किया है. मैंने डिपार्टमेंट फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ भी काम किया है. इसके अलावा रवि किशन के साथ भी मैं एक भोजपुरी फिल्म का हिस्सा रहा हूं. मैंने बहुत सारा काम किया है. मगर जबसे कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन लगा है तबसे मुझे जॉब नहीं मिल रही है और काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
काम की तलाश में निकलते हैं रोज
एक्टर ने आगे कहा कि वे रोज काम की तलाश में बाहर निकलते हैं मगर अंत में वे खाली हाथ ही घर लौटते हैं. मुझे इस वजह से काम मिलने में दिक्कत हो रही है क्योंकि मैंने काफी सारे निगेटिव रोल्स अपने अबतक के करियर में किए हैं. मैं सभी प्रोड्यूसर्स, डायरेक्टर्स और कास्टिंग डायरेक्टर्स से ये रिक्वेस्ट कर रहा हूं कि मुझे काम दीजिए. चाहें जैसा भी रोल हो.
आर्थिक तंगी से जूझ रहीं शगुफ्ता अली की मदद के लिए आगे आए रोहित शेट्टी, बोलीं- खुशनसीब हूं
सलमान खान संग कई फिल्मों में आए नजर
बता दें कि बाबा खान की सलमान खान संग काफी शानदार बॉन्डिंग रही है. वे सलमान संग कई फिल्मों का हिस्सा रहे हैं. वे बॉडीगार्ड, वीर, जानेमन और वॉन्टेड जैसी मूवीज में भाईजान संग नजर आए हैं. इसके अलावा वे बिग बॉस में जल्लाद का रोल प्ले कर चुके हैं. अब देखने वाली बात होगी कि सभी की मदद करने को तत्पर रहने वाले सलमान खान अपने इस को-स्टार की मदद को कब आगे आते हैं. हाल ही में बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री की एक्ट्रेस शगुफ्ता अली ने भी अपनी तंगहाली की दास्तां बयां की थी. उनकी मदद को नीना गुप्ता समते कुछ स्टार्स आगे आए थे.