Advertisement

दिशा पाटनी ने लगाया टेप, तब सलमान ने किया Kiss, वायरल हुई तस्वीर

इस बार सलमान और दिशा की किसिंग सीन को और नजदीक से जूम कर देखा गया है. इसे जूम करने पर दिशा के मुंह पर टेप देखा जा सकता है. तस्वीर को देख ऐसा लग रहा है जैसे सलमान या तो टेप पर किस कर रहे हैं या टेप को निकालने की कोश‍िश कर रहे हैं.

राधे पोस्टर (दिशा पाटनी-सलमान खान) राधे पोस्टर (दिशा पाटनी-सलमान खान)
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 27 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 5:15 PM IST

सलमान खान और दिशा पाटनी स्टारर फिल्म राधे-योर मोस्ट वांटेड भाई का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. फैंस के लिए जहां एक तरफ राधे का ट्रेलर किसी तोहफे से कम नहीं था, वहीं ट्रेलर में सलमान को पहली बार किस करते देखना उनके लिए डबल सरप्राइज था. सलमान खान ने पहली बार किसी फिल्म में लिप किसिंग सीन दिया है, जिसपर खूब चर्चा हो रही है. लेक‍िन अब किसिंग सीन की इन खबरों को झुठलाते हुए इस सीन की वही फोटो एक बार फिर वायरल हो रही है.

Advertisement

इस बार सलमान और दिशा की किसिंग सीन को और नजदीक से जूम कर देखा गया है. इसे जूम करने पर दिशा के मुंह पर टेप देखा जा सकता है. तस्वीर को देख ऐसा लग रहा है जैसे सलमान या तो टेप पर किस कर रहे हैं या टेप को निकालने की कोश‍िश कर रहे हैं. फिल्म निर्माताओं का यह आइड‍िया है तो कमाल का, पर दर्शक भी कम समझदार नहीं हैं. 

जिस तरह से सीन को दर्शाया गया है, उससे तो यही लगता है कि सलमान खान और दिशा पाटनी लिप किस कर रहे हैं. जो कि अब तस्वीर के जूम इन करने पर गलत साबित होता है. खैर, सलमान ने अपने नो-किसिंग रूल को बरकरार रखा या तोड़ दिया है, ये तो फिल्म रिलीज होने पर पता चलेगा. 

संबंध‍ित खबर: seeti maar song out सलमान की फिल्म राधे का पहला गाना 'सीटी मार' हुआ रिलीज, देखें धमाकेदार वीडियो

Advertisement

 

ओटीटी-थ‍िएटर में रिलीज होगी फिल्म 
  
बता दें राधे ओटीटी और थ‍िएटर्स दोनों में रिलीज हो रही है. इसे ईद पर रिलीज करने की तैयारी है. एक ओर थ‍िएटर्स में राधे की ग्रैंड रिलीज होगी तो वहीं ZeePlex पर भी इसे रिलीज किया जाएगा. सलमान खान के फैंस राधे के लिए बहुत एक्साइटेड हैं और बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 

संबंध‍ित खबर: Radhe: सलमान की धांसू एंट्री, फैंस बोले- बवाल हो गया, वायरल हुआ ट्रेलर

सलमान-दिशा

ट्रेलर में मौजूद सलमान का यह फेमस डायलॉग 

राधे के ट्रेलर पर चर्चा करें तो एक्शन से भरपूर इस फिल्म को दर्शकों अच्छा रिस्पॉन्स दे रहे हैं. ट्रेलर में एक्शन सीन्स के अलावा दमदार डायलॉग्स हैं. सलमान खान का मोस्ट फेमस डायलॉग 'एक बार जो मैंने कमिटमेंट कर दी तो उसके बाद तो मैं अपने आप की भी नहीं सुनता' भी ट्रेलर में सुनने को मिला. 

सलमान-दिशा के अलावा फ‍िल्म में हैं ये एक्टर्स 

ट्रेलर में क्राइम की दुनिया की झलक साझा की गई है, जिसके खिलाफ राधे (सलमान) खड़ा है. रणदीप हुड्डा फिल्म में मुख्य विलन की भूमिका निभा रहे हैं. ट्रेलर में सलमान खान और दिशा पटानी की केमिस्ट्री देखने को मिली. फिल्म में जैकी श्रॉफ भी हैं, जो भारत के बाद सलमान खान के साथ फिर से ऑनस्क्रीन जुड़ रहे हैं. 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement