
वेटरन एक्टर मिथुन चक्रवर्ती और सलमान खान में कितना ज्यादा प्यार है ये कई बार दिख चुका है. दोनों ने 'वीर', 'किक' और 'लकी' जैसी फिल्मों में साथ काम भी किया है. एक टीवी रियलिटी शो पर मिथुन ने बताया कि सलमान 'बहुत ज्यादा शैतान' हैं. उन्होंने एक किस्सा भी बताया जब सलमान ने उन्हें रात के दो बजे तंग किया था.
सलमान के बारे में बात करते हुए मिथुन ने कहा, वो 'गारंटी देते हैं' कि सलमान खान कभी शादी नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि वो सिर्फ लड़कियों को बेवकूफ बनाते रहते हैं, मगर उनका शादी का कोई इरादा नहीं है. मिथुन ने कहा कि सलमान को उनसे इतना प्यार है कि जहां वो दोनों रहेंगे, वहां सलमान को 'एक मिनट का चैन नहीं पड़ता.' वो मिथुन को ढूंढते रहते हैं और वो सोए भी होते हैं तो आकर उठा देते हैं.
मिथुन के साथ चैन से नहीं रह सकते सलमान
टीवी रियलिटी शो 'सारेगामापा' में पहुंचे मिथुन ने, सलमान के साथ फिल्म 'लकी' (2005) के शूट का एक किस्सा सुनाया, जो रशिया के सेंट पीटर्सबर्ग में चल रहा था. मिथुन ने बताया, 'रात के 2-3 बजे होंगे, मैं अंदर से रूम लॉक करके सोया था. ये कैसे खोलकर अंदर आया अभी तक मुझे मालूम नहीं. अंदर आया, उसके बाद का नहीं बोल पाऊंगा मैं, मैं आंख खोलके देखा तो सामने खड़ा है, और हंस रहा है हा हा हा करके! मैंने बोला क्या आदमी है तू?'
'कभी शादी नहीं करेंगे सलमान'
शो के होस्ट आदित्य नारायण ने सलमान खान, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ और अक्षय कुमार की फोटो दिखाकर मिथुन से पूछा कि इन चारों में से कौन 'लेडीज मैन' है. इसके जवाब में भी मिथुन ने सलमान का नाम लिया.
उन्होंने कहा, 'वो कभी शादी नहीं करेगा, लेकिन सबको डोज देता रहता है (बेवकूफ बनाते रहते हैं).' मिथुन ने कहा कि सलमान बस लड़कियों को ये बोलकर बेवकूफ बनाते हैं कि 'देखो मैं अनमैरीड हूं.' उन्होंने कहा, 'ऐसे आदमी से किसको प्यार नहीं होगा. बट ये भाई नहीं करेगा (शादी). गारंटी देता हूं नहीं करेगा.'
सलमान की बात करें तो वो आखिरी बार फिल्म 'टाइगर 3' में कटरीना कैफ के साथ नजर आए थे. अब वो 'गजनी' के डायरेक्टर ए.आर. मुरुगदास के साथ एक एक्शन एंटरटेनर करने जा रहे हैं. हाल ही में मेकर्स ने कन्फर्म किया कि इस फिल्म में सलमान के साथ, नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना लीड रोल में नजर आएंगी.'