Advertisement

'हर बिश्नोई का खौला खून... सलमान के पिता ने दिया था ब्लैंक चेक', बोले गैंगस्टर लॉरेंस के भाई

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के चचेरे भाई रमेश बिश्नोई ने सलमान खान से जुड़े काले हिरण विवाद पर डिटेल में बात की. उन्होंने खुलासा किया कि सुपरस्टार उनके समुदाय के सामने चेकबुक लेकर आए थे.

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने 2018 में एक ट्रायल कोर्ट द्वारा मामले में उसे दोषी ठहराए जाने के बाद अभिनेता के खिलाफ बदला लेने की कसम खाई थी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने 2018 में एक ट्रायल कोर्ट द्वारा मामले में उसे दोषी ठहराए जाने के बाद अभिनेता के खिलाफ बदला लेने की कसम खाई थी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 10:22 AM IST

सलमान खान को जबसे गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने जान से मारने की धमकी दी है, तबसे 1998 में काले हिरण के शिकार का मामला एक बार फिर से तूल पकड़ने लगा है. लॉरेंस ने सलमान से डिमांड की है कि अगर वो बिश्नोई समाज से माफी मांग लेते हैं तो उन्हें बख्श दिया जाएगा. 

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के चचेरे भाई रमेश बिश्नोई ने सलमान खान से जुड़े काले हिरण विवाद पर डिटेल में बात की. उन्होंने खुलासा किया कि सुपरस्टार उनके समुदाय के सामने चेकबुक लेकर आए थे. उन्होंने आगे कहा कि पूरी कम्यूनिटी इस मामले में लॉरेंस के साथ खड़ी है. एक बातचीत में लॉरेंस के भाई रमेश ने सलमान खान से एक माफीनामे की डिमांड की. उनके मुताबिक एक्टर की फैमिली बिश्नोई समाज की धार्मिक भावनाओं से खेल रही है. तो अगर एक्टर उनकी बात नहीं मानते हैं तो कानून अपना काम करेगा. 

Advertisement

सलमान से नाराज बिश्नोई समाज

रमेश ने आगे बताया कि उनका समाज वाइल्ड लाइफ और पेड़ों से प्यार करता है. उन्होंने कहा कि उनके 363 पूर्वजों ने पेड़ों को बचाने के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है. उन्होंने आगे कहा, 'जब सलमान खान ने काले हिरण को मारा था, तो हर बिश्नोई का खून खौल रहा था.' उन्होंने आगे कहा कि उन्होंने फैसला अदालत पर छोड़ दिया है. लेकिन अगर समुदाय का मजाक उड़ाया गया तो समाज का गुस्सा भड़कना जायज है. 'आज पूरा बिश्नोई समाज इस मामले में लॉरेंस के साथ खड़ा है' रमेश बिश्नोई ने जोर देकर कहा.

सलमान ने ऑफर किए थे पैसे

रमेश ने आगे कहा कि सलमान के पिता राइटर सलीम खान ने इल्जाम लगाया है कि लॉरेंस ये सब पैसों के लिए कर रहा है. उन्होंने इस दावे को क्लियर करते हुए कहा, 'मैं उन्हें याद दिलाना चाहता हूं कि उनका बेटा (सलमान खान) समुदाय के सामने एक चेकबुक लेकर आया था और कह रहा था कि इसमें आंकड़े भरें और इसे ले लें. अगर हमें पैसे की भूख होती तो हम इसे उसी समय ले लेते.'

Advertisement

रमेश बिश्नोई ने कहा कि सलमान को काला हिरण मामले में दोषी पाया गया और उसे 5 साल की सजा सुनाई गई थी. जबकि लॉरेंस के खिलाफ कोई अपराध साबित नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि उसे तभी अपराधी माना जाएगा जब अदालत उसे दोषी साबित कर देगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement