Advertisement

सलमान की 'किसी का भाई किसी की जान' में होंगे RRR स्टार राम चरण, 'दबंग' खान के मना करने पर भी किया कैमियो

राम चरण अब सलमान खान की अगली फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में नजर आएंगे. एक इवेंट पर सलमान ने खुद ये बात कन्फर्म की. सलमान खुद राम चरण के डैडी, तेलुगू सुपरस्टार चिरंजीवी के साथ फिल्म 'गॉड फादर' में काम कर रहे हैं. 'दबंग' स्टार ने बताया कि राम ने उनके मना करने के बावजूद कैमियो किया.

सलमान खान और राम चरण सलमान खान और राम चरण
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 02 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 3:04 PM IST

सलमान खान की अगली फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' फैन्स की एक्साइटमेंट को बहुत जबरदस्त लेवल पर ले जाने वाली है. सलमान के साथ तेलुगू स्टार वेंकटेश दग्गुबाती के कैमियो की खबर से जनता में पहले ही फिल्म को लेकर बहुत जोरदार माहौल बन चुका है. अब एक ऐसी खबर आ रही है जिससे बड़ी स्क्रीन पर 'किसी का भाई किसी की जान' देखने का इंतजार कर रहे. फैन्स की एक्साइटमेंट बहुत ज्यादा बढ़ जाएगी. 

Advertisement

सलमान खान ने कन्फर्म कर दिया है कि RRR स्टार राम चरण 'किसी का भाई किसी की जान' में कैमियो कर रहे हैं. और कमाल की बात ये है कि सलमान ने उन्हें ऐसा करने को नहीं कहा, बल्कि राम चरण ने खुद अपनी मर्जी से ये कैमियो किया है. 

राम चरण के डैडी के साथ फिल्म कर रहे सलमान 
सलमान खान जल्द ही तेलुगू डेब्यू करने वाले हैं और तेलुगू सुपरस्टार चिरंजीवी के साथ उनकी फिल्म 'गॉडफादर' 5 अक्टूबर को थिएटर्स में रिलीज होने वाली है. फिल्म के ट्रेलर में ही चिरंजीवी के साथ सलमान को देखकर फैन्स को बहुत मजा आ गया और दोनों को साथ में स्क्रीन पर गाने में और एक्शन सीन्स में देखने का इंतजार बेसब्री से किया जा रहा है.

हाल ही में एक इंटरव्यू में चिरंजीवी ने बताया कि सलमान से 'गॉडफादर' वाले कैमियो के सिलसिले में बात करने के लिए उन्होंने अपने बेटे राम चरण को मुंबई भेजा था. राम चरण और चिरंजीवी के परिवार से सलमान के बहुत अच्छे संबंध हैं. 'गॉडफादर' के ही एक इवेंट पर सलमान ने राम चरण के कैमियो वाली बात बताई. 

Advertisement

राम चरण ने अपनी मर्जी से किया कैमियो
सलमान ने इस कैमियो के बारे में बात करते हुए बताया कि जब वो हैदराबाद में वेंकटेश के साथ शूट कर रहे थे, तो राम चरण उनसे मिलने आए. सलमान ने कहा, 'वो मुझसे मिलने आए और बोले- 'मुझे ये करना है'. मैंने उन्हें कहा 'नहीं-नहीं'. लेकिन वो बोले कि 'मैं एक फ्रेम में आपके साथ होना चाहता हूं.' मुझे लगा वो मजाक कर रहे हैं, तो मैंने कहा कि हम इस बारे में कल बात करते हैं. और अगली सुबह उनकी वैनिटी वैन आ गई, वो अपना कॉस्टयूम भी ले आए थे. वो हमसे पहले पहुंच गए थे. तो मैंने पूछा- 'क्या का कर रहे हो?' उन्होंने जवाब दिया कि 'मैं बस यहां होना चाहता हूं.'

सलमान ने बताया कि राम चरण के आने से उन्हें बहुत खुशी हुई, लेकिन फिर भी उन्होंने RRR एक्टर से पूछा कि उनके लिए यहां (सलमान की फिल्म में) होना ठीक तो है न. जब उन्होंने सलमान को पूरा भरोसा दिला दिया कि सब ठीक है, तब फिर उनका कैमियो शूट किया गया.

'किसी का भाई किसी की जान' को लेकर पहले ही जनता में काफी भौकाल है, ऊपर से राम चरण के कैमियो की बात सुनकर तो फैन्स और बेसब्री से फिल्म का इंतजार करने लगेंगे. फिल्म कितनी मजेदार है ये तो अब 30 दिसंबर को ही पता चलेगा जब 'किसी का भाई किसी की जान' थिएटर्स में रिलीज होगी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement