Advertisement

Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan: सोशल मीडिया पर 'पठान' V/S 'सलमान', भाईजान की एक्ट‍िंग देखकर यूजर्स बोले- बस करो

जबसे फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' का ट्रेलर रिलीज हुआ है, सोशल मीडिया पर सलमान खान का जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है. सलमान की एक्टिंग के साथ उनके फेशियल एक्सप्रेशंस को देखकर यूजर्स निराश हैं. सलमान का कंपेरिजन 'पठान' से किया जा रहा है. दबंग खान की ये फिल्म 21 अप्रैल को रिलीज हो रही है.

सलमान खान सलमान खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 2:19 PM IST

जिस फिल्म के ट्रेलर का सलमान खान फैंस को बेसब्री से इंतजार था, आखिरकार वो आ गया. सोमवार को 'किसी का भाई किसी की जान' का ग्रैंड ट्रेलर लॉन्च हुआ. साउथ और नॉर्थ के कॉम्बिनेशन से सजी ये फिल्म ईद पर सिनेमाघरों में धमाका करने वाली है. मल्टीस्टारर फिल्म के ट्रेलर में सलमान का स्वैग छाया रहा. सिक्स पैक एब्स हो या एक्शन का टशन दिखाना, ट्रेलर में सलमान पूरे नंबर ले गए. लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स को इसमें कई खामियां भी नजर आई हैं.

Advertisement

सलमान की एक्टिंग पर उठे सवाल

दबंग खान के एक्सप्रेशंस और एक्टिंग पर लोगों ने कमेंट किए हैं. ट्रेलर में एक इंटेंस सीन है. जहां सलमान विलेन बने जगपति बाबू को चेतावनी दे रहे हैं. इस सीन का फोटो ही देख लीजिए, जगपति बाबू साइड लुक में हैं, बावजूद इसके उनकी इंटेंसिटी साफ दिखती है. आंखों का एग्रेशन ऑन पॉइंट है. वहीं भाईजान एग्रेसिव दिखने की कोशिश ही करते रह गए. उनके फेशियल एक्सप्रेशन और आखों में जबरन गुस्सा लाने की प्रैक्टिस अच्छी है मगर इंप्रेसिव नहीं. यूजर ने इस सीन पर कमेंट करते हुए दबंग खान की एक्टिंग को 'चुलबुली एक्टिंग' करार दिया है. 

सलमान खान-जगपति बाबू

ट्रोल हुए सलमान खान

ट्रेलर का एक सीन तो ऐसा है जिसे देख आपको हंसी पर कंट्रोल नहीं होगा. क्या आपने कभी सोचा है एक इंसान का पंच इतना जोरदार हो सकता है कि पूरी बिल्डिंग धाराशायी कर दे. ऐसा हमारी हिंदी फिल्म में हुआ है. सलमान खान ने 'किसी का भाई किसी की जान' में ऐसा कर दिखाया है. इस सीन का सोशल मीडिया पर मजाक उड़ाया जा रहा है. लोगों का कहना है सलमान का ये ट्रेलर देख हंसते हुए उनके पेट में दर्द हो गया है.

Advertisement

एक एक्शन सीन है जहां सलमान खान शर्ट के बटन खोलकर गुंडों की धुलाई कर रहे हैं. यहां एक्शन करते हुए भाईजान के एक्सप्रेशन वायरल हो रहे हैं. यूजर्स का कहना है बिना बॉडी डबल के एक्शन करते हुए सलमान की पोल खुली है. दबंग खान की ये फिल्म साउथ इंडियन मूवी वीरम की रीमेक बताई जा रही है. इसके हीरो अजीत कुमार थे. यूजर्स ने दोनों एक्टर्स को कंपेयर करने के बाद साउथ एक्टर को बेस्ट बताया है. उनके मुताबिक सलमान अजीत कुमार जैसा स्वैग क्रिएट नहीं कर सकते. 

सलमान खान
सलमान खान

सोशल मीडिया पर 'पठान' V/S 'सलमान'

यूजर ने 'पठान' से शाहरुख का और भाईजान मूवी से सलमान का इंटेंस सीन शेयर कर दोनों में कंपेयर किया है. इन दोनों सीन्स को देख आप भी अंदाजा लगा सकते हैं भाईजान और पठान की एक्टिंग-एक्सप्रेशंस में जमीन-आसमान जितना अंतर है. शाहरुख ने पठान का मास लुक रियल में लिया था. लोगों का कहना है सलमान के लुक में ऑरिजिनैलिटी नहीं है. वे किंग खान को टक्कर नहीं दे सकते. कईयों ने सलमान के सिक्स पैक एब्स को Fake VFX abs बताया है. खैर इन लोगों की सलमान ने ट्रेलर रिलीज इवेंट में एब्स दिखाकर बोलती बंद कर दी है.

शख्स ने सलमान की ट्रेलर लॉन्च इवेंट की फोटो शेयर करते हुए लिखा- जब आपको मालूम हो कि फिल्म डिजास्टर है और आप खत्म हो चुके हो. सलमान खान के पास आखिरी चांस है दुनिया को ये साबित करने का कि वो स्टार हैं. वरना इसके बाद से उन्हें चंद्रचूर सिंह की तरह ट्रीट किया जाएगा. यूजर ने लिखा- नो एक्टिंग, नो लॉजिक, बेहूदा डायलॉग, फुल आलसी एक्टिंग, रेस 3, दबंग 3, राधे के बाद एक और डिजास्टर. 

Advertisement

खैर, फिल्म को लेकर ट्रोलिंग आम बात है. सलमान खान की मूवी बॉक्स ऑफिस पर ऑडियंस को इंप्रेस कर पाती है या नहीं, ये तो इसकी रिलीज के बाद ही मालूम पड़ेगा. फिल्म 21 अप्रैल को सिनेमाघरों में आएगी. ईद के मौके पर रिलीज हो रही ये फिल्म भाईजान के फैंस के लिए बड़ी ट्रीट होने वाली है. क्यों सही कहा ना?


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement