
इस साल हिंदी सिनेमा के कई जाने-माने बड़े सितारों ने दुनिया को अलविदा कहा. वहीं अब बॉलीवुड प्रोड्यूसर विजय गिलानी के निधन की खबर सामने आई है. विजय गिलानी बॉलीवुड के पॉपुलर प्रोड्यूसर में से एक हैं. जिन्होंने सलमान खान-स्टारर फिल्म 'वीर' और 'सूर्यवंशी' जैसी फिल्मों का निर्माण किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, विजय गिलानी को ब्लड कैंसर था, जिसके लिये वो लंदन गये हुए थे. कैंसर से लड़ते हुए उन्होंने बुधवार को अंतिम सांस ली.
कैंसर की जंग हारे विजय गिलानी
ABPNews.com की रिपोर्ट के मुताबिक, बॉलीवुड प्रोड्यूसर विजय गिलानी काफी वक्त से ब्लड कैंसर से जूझ रहे थे. कुछ महीने पहले ही उन्हें अपनी बीमारी के बारे में पता चला था. तकलीफ बढ़ने पर वो तीन महीने पहले परिवार के पास लंदन पहुंच गये. जहां उनका बोन मैरो ट्रांसप्लांट किया जाना था. लाख कोशिशों के बावजूद वो ज्यादा दिन तक कैंसर से लड़ नहीं पाये. कैंसर से पीड़ित विजन गिलानी का 29 दिसंबर को निधन हो गया.
बॉलीवुड प्रोड्यूसर अनिल शर्मा ने विजय गिलानी के निधन की पुष्टि करते हुए कहा कि 'विजय के निधन की खबर से काफी दुखी हूं. वो बहुत अच्छे थे. हमेशा से मेरे उनके साथ अच्छे रिश्ते रहे हैं. अनिल शर्मा ने विजय गिलानी के साथ वीर फिल्म में निर्देशक के तौर पर काम किया था. खबर के मुताबिक, विजय गलानी के बेटे प्रतीक गलानी लंदन के लिये रवाना हो चुके हैं. वो कुछ दिन पहले लंदन से वापस आए थे, पर पिता की मौत की खबर मिलने के बाद वो फिर से लंदन निकल गये.
Urfi Javed बोलीं- मुझे मिला ‘Love Bite’, किसने दिया जानकर होगी हैरानी
कई बडे़ स्टार्स के साथ किया था काम
विजय गिलानी बॉलीवुड में काफी लंबे वक्त काम कर रहे थे. अपने करियर के दौरान विजय गिलानी ने बहुत सी सुपरहिट फिल्मों का निर्माण किया. इसके अलावा उन्होंने अक्षय कुमार, बॉबी देओल, करीना कपूर, गोविंदा, विद्युत जामवाल और मनीषा कोइराला जैसे पॉपुलर स्टार्स के साथ काम किया. आगे भी वो फिल्में करते, लेकिन उससे पहले वो कैंसर का शिकार हो गये.
शायद अगर सही वक्त पर उन्हें कैंसर का पता चल जाता, तो वो बच सकते थे. पर वो कहते हैं कि जिंदगी और मौत दोनों की डोर ऊपर वाले के हाथ में हैं.