Advertisement

अपने 55वें जन्मदिन पर सलमान खान दे सकते हैं फैन्स को ये बड़ा तोहफा

सलमान खान की फिल्म राधे की शूटिंग अब पूरी हो चुकी है. ऐसे में सलमान खान अपने 55वें जन्मदिन के दिन फैन्स को राधे से जुड़ी कोई खुशखबरी सुना सकते हैं. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि सलमान रविवार के दिन अपनी फिल्म राधे द मोस्ट वॉन्टेड मैन की रिलीज डेट को लेकर घोषणा कर सकते हैं.

सलमान खान सलमान खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 7:47 AM IST

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान 27 द‍िसंबर को अपना 55वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर सलमान खान के फैन्स भी बहुत खुश हैं. सलमान खान अपने हर बर्थडे पर फैन्स के लिए कुछ खुशखबरी लेकर आते हैं. सूत्रों की मानें तो इस बार भी ऐसा कुछ हो सकता है. सलमान खान की फिल्म राधे की शूटिंग अब पूरी हो चुकी है. ऐसे में सलमान खान अपने 55वें जन्मदिन के दिन फैन्स को राधे से जुड़ी कोई खुशखबरी सुना सकते हैं. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि सलमान रविवार के दिन अपनी फिल्म राधे द मोस्ट वॉन्टेड मैन की रिलीज डेट को लेकर घोषणा कर सकते हैं.  

Advertisement

पिंकविला की रिपोर्ट की मानें तो सलमान खान अपने इस बर्थडे वाले दिन डबल सेलिब्रेशन के मूड में हैं. अक्टूबर को कोविड के नियमों के दायरे में रहकर फिल्म की शूटिंग पूरी कर दी गई थी. इसकी जानकारी खुद सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटोज शेयर करते हुए दी थी. अगर सलमान खान कल अपनी फिल्म राधे की रिलीज को लेकर कुछ खुलासा करते हैं तो ये दबंग खान के फैन्स के लिए एक बड़ा सरप्राइज होगा. वैसे सलमान खान ने अपने बर्थडे के ठीक एक दिन पहले ही अपने फैन्स को एक स्टेटमेंट जारी कर निराश कर दिया है. सलमान ने कोरोना से बचाव के मद्देनजर फैन्स से रिक्वेस्ट की है कि वे उनके घर पर भीड़ ना लगाएं. साथ में बात ये भी है कि सलमान खान इस जन्मदिन अपने घर पर नहीं हैं. इस बात से सलमान के फैन्स को थोड़ी मायूसी जरूर हो सकती है.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

रणदीप हुड्डा भी अहम रोल में

फिल्म राधे की बात करें तो इसमें सलमान खान के अलावा दिशा पाटनी, जैकी श्रॉफ, रणदीप हुड्डा भी अहम रोल प्ले करते नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन प्रभुदेवा कर रहे हैं जबकी इसका निर्माण सलमान खान फिल्म के अंतर्गत किया जा रहा है. फिल्म की शूटिंग तो साल 2019 में ही शुरू कर दी गई थी मगर कोरोना वायरस की वजह से इसे बीच में रोकना पड़ा था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement