Advertisement

सलमान की बढ़ाई जाएगी सिक्योरिटी? पंजाबी सिंगर गिप्पी ग्रेवाल पर हमले के बाद मुंबई पुलिस अलर्ट

अभी तक की पूछताछ में पता चला है कि लॉरेंस के नाम से क्रिएट किया ये फेसबुक अकाउंट भारत के बाहर का है. इस पोस्ट का फॉलो-अप लेते हुए मुंबई पुलिस सुओमोटो ने सलमान खान से बात की है. इस मामले में फेसबुक ऑफिस से भी कॉन्टैक्ट किया गया है. अकाउंट होल्डर के आईपी एड्रेस और बाकी डिटेल्स की पूछताछ की जा रही है. 

सलमान खान, गिप्पी ग्रेवाल सलमान खान, गिप्पी ग्रेवाल
दीपेश त्रिपाठी
  • नई दिल्ली,
  • 28 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:40 PM IST

पंजाबी सिंगर गिप्पी ग्रेवाल के कनाडा स्थित घर पर देर रात हमला किया गया था. उन्हें एक फेसबुक पोस्ट के जरिए धमकी भी दी गई थी. धमकी में गिप्पी से कहा गया था कि क्योंकि वो सलमान खान के दोस्त हैं, इसलिए उनके साथ ऐसा हो रहा है. अब इस मामले में नया अपडेट आया है. मुंबई पुलिस ने सलमान की सिक्योरिटी का रिव्यू किया है. वहीं, उस फेसबुक पोस्ट करने वाले अकाउंट को भी खंगाला गया है. 

Advertisement

फेसबुक से पूछताछ

मामले की जांच करते हुए मुंबई पुलिस ने एक्टर सलमान खान की सिक्योरिटी का रिव्यू किया. वहीं, उन्हें इस धमकी के बारे में सूचित किया गया. मुबंई पुलिस ने इस फेसबुक वाली धमकी के बारे में सलमान को इन्फॉर्म किया. सलमान को फेसबुक पोस्ट के जरिए इनडायरेक्ट धमकी दी गई है. ये अकाउंट लॉरेंस बिश्नोई के नाम से बनाया गया है. इसमें उसकी फोटो तक यूज की गई है. 

अभी तक की पूछताछ में पता चला है कि लॉरेंस के नाम से क्रिएट किया ये फेसबुक अकाउंट भारत के बाहर का है. इस पोस्ट का फॉलो-अप लेते हुए मुंबई पुलिस सुओमोटो ने सलमान खान से बात की है. इस मामले में फेसबुक ऑफिस से भी कॉन्टैक्ट किया गया है. अकाउंट होल्डर के आईपी एड्रेस और बाकी डिटेल्स की पूछताछ की जा रही है. 

Advertisement

पोस्ट में क्या था...

बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई के नाम से लिखे इस पोस्ट में गिप्पी के लिए लिखा गया था कि तुम सलमान खान को अपना भाई कहते हो, लेकिन अब वक्त आ गया है कि तुम्हारा भाई सामने आए और तुम्हे बचाए. इस ख्याल में मत रहना कि दाउद तुम्हें बचा लेगा. कोई तुम्हें नहीं बचा सकता. सिद्धू मूसेवाला की मौत पर तुम्हारा ड्रामेटिक रिस्पॉन्स मैंने देखा है. हम सबको पता है कि वो कैसा इंसान था और कैसे लोगों से उनका जुड़ाव था. जब विक्की मेदुखेड़ा में था तो तुम उसके आसपास भटक रहे थे और फिर तुमने सिद्धू के लिए और रोना-पिटना किया. अब तुम हमारे रडार पर आ गए हो. इसे ट्रेलर समझो, पूरी पिक्चर जल्द रिलीज होगी. जिस देश चाहो भाग जाओ, लेकिन याद रखना मौत का कोई वीजा नहीं लगता, वो बिन-बताए ही आती है.

हालांकि धमकी मिलने के बाद गिप्पी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो सलमान के दोस्त नहीं हैं. वो उनसे एक-दो बार ही मिले हैं. घर पर हुए हमले से वो खुद शॉक्ड हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement