Advertisement

सलमान खान 'भाईजान' के बाद 'नो एंट्री' सीक्वल पर करेंगे काम? एक्टर ने दिया बड़ा हिंट

सलमान खान हाल ही में किच्चा सुदीप की फिल्म 'विक्रांत रोना' के एक इवेंट पर नजर आए. इवेंट में मीडिया से बात करते हुए वे अपने अगले प्रोजेक्ट्स को लेकर बात कर रहे थे. उन्होंने अपनी बात के बीच में कुछ ऐसा कहा जो 'नो एंट्री' सीक्वल का इन्तजार कर रहे उनके फैन्स को बहुत खुश कर देगा.

सलमान खान सलमान खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 26 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 11:25 AM IST

सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों साउथ स्टार किच्चा सुदीप (Kiccha Sudeep) की फिल्म 'विक्रांत रोना' को खूब प्रमोट कर रहे हैं. हाल ही में फिल्म से जुड़े एक इवेंट में सलमान ने मीडिया से बातचीत में अपने अगले प्रोजेक्ट्स से जुड़ा एक बड़ा हिंट दिया. 

सलमान के फैन्स कई सालों से उनकी 2005 में आई हिट 'नो एंट्री' (No Entry) के सीक्वल का इंतजार कर रहे हैं. डायरेक्टर अनीस बज्मी (Anees Bazmee) की इस मल्टीस्टारर फिल्म ने कॉमेडी का ऐसा पावरफुल डोज जनता को दिया कि थिएटर में लोग हंसी से लोटपोट हो गए थे. अनीस बज्मी की 'भूल भुलैया 2' (Bhool Bhulaiyaa 2) हाल ही में बहुत बड़ी हिट साबित हुई.

Advertisement

फिल्म के प्रोमोशन के दौरान उन्होंने इशारा किया था कि सलमान दिसंबर में 'नो एंट्री' सीक्वल पर काम शुरू कर सकते हैं. अब 'विक्रांत रोना' के इवेंट के दौरान सलमान ने इस फिल्म को लेकर बड़ा हिंट दिया है. 

इवेंट में मौजूद थे अनीस बज्मी 

'विक्रांत रोना' के इवेंट में 'नो एंट्री' डायरेक्ट करने वाले अनीस बज्मी की मौजूदगी पर लोगों का ध्यान गया. सलमान ने उन्हें सिर्फ इस इवेंट के लिए इनवाइट ही नहीं किया बल्कि मीडिया के सामने उनके बारे में एक बहुत नोट करने वाली बात भी कही.

अनीस की तरफ इशारा करते हुए सलमान ने कहा, "यहां पर ऐसे राइटर-डायरेक्टर बैठे हैं, सौ-सौ करोड़ रुपये की हिट दे रहा है आदमी, वो भी कॉमेडी में. कल को 'नो एंट्री' में भी देगा, 300 करोड़." सलमान के इस बयान को 'नो एंट्री' सीक्वल कन्फर्म करने का इशारा माना जा रहा है. 

Advertisement

फिल्म का टाइटल भी किया कन्फर्म

सलमान आजकल अपनी जिस फिल्म का शूट कर रहे हैं उसके टाइटल को लेकर लोगों में काफी कन्फ्यूजन है. फिल्म जब अनाउंस हुई तो इसका टाइटल 'कभी ईद कभी दिवाली' था. मगर जब प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला इस फिल्म से अलग हुए तो रिपोर्ट्स आईं कि अब टाइटल भी बदलकर 'भाईजान' कर दिया गया है.

हालांकि फिल्म ऑफिशियली अनाउंस न होने से टाइटल को लेकर कन्फ्यूजन हो गया. अब 'विक्रांत रोना' के इवेंट पर सलमान ने मामला साफ कर दिया है कि उनकी अगली फिल्म का टाइटल 'भाईजान' होगा. साथ ही उन्होंने ये भी पक्का कर दिया कि उनके साथ 'भाईजान' में तेलुगु स्टार वेंकटेश भी होंगे. 

इसी फिल्म में बिग बॉस 13 फेम शहनाज गिल के भी होने की रिपोर्ट्स आ चुकी हैं और कुछ समय पहले फिल्म के सेट से उनका एक फोटो भी वायरल हुआ था. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement