Advertisement

बॉलीवुड छोड़ साउथ का रुख करने का मन बना रहे Salman Khan? कही बड़ी बात

गॉडफादर फिल्म का ट्रेलर सामने आते ही फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिला है. फिल्म 5 अक्टूबर को देशभर में रिलीज की जाएगी. ट्रेलर को मिलते जबरदस्त रिस्पॉन्स को देखते हुए सलमान भी शायद साउथ का ही रुख करने का मन बना रहे हैं. वहीं हॉलीवुड सिनेमा की ओर रुख करते कई एक्टर्स को ताना भी देते दिख रहे हैं. 

सलमान खान सलमान खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 7:52 AM IST

सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं. बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) का आगाज हो चुका है, वहीं चिरंजीवी (Chiranjeevi) के साथ उनकी साउथ फिल्म गॉड फादर का ट्रेलर भी सामने आ चुका है. अब भले ही फिल्म में उनका कैमियो ही हो, लेकिन फैंस इसी बात से बेहद एक्साइटेड हैं कि सलमान भी साउथ से जुड़ने जा रहे हैं. लेकिन ये क्या, सलमान ने ये क्या कह दिया है? क्या वो साउथ इंडस्ट्री से इतने इम्प्रेस हो गए हैं कि बॉलीवुड छोड़ने का मन बना रहे हैं? 

Advertisement

सलमान को भाया साउथ 
गॉडफादर फिल्म का ट्रेलर सामने आते ही फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिला है. फिल्म दशहरा के दिन यानी 5 अक्टूबर को देशभर में रिलीज की जाएगी. ट्रेलर को मिलते जबरदस्त रिस्पॉन्स को देखते हुए सलमान भी शायद साउथ का ही रुख करने का मन बना रहे हैं. वहीं हॉलीवुड सिनेमा की ओर रुख करते कई एक्टर्स को ताना भी देते दिख रहे हैं. 

वैसे आपको बता दें, ना तो सलमान बॉलीवुड छोड़ रहे हैं और ना ही साउथ में बसने की प्लानिंग कर रहे हैं. हां, लेकिन साउथ इंडस्ट्री से मिलने वाले प्यार से जरूर खुश हो गए हैं. वहां के लोगों का सिनेमा के प्रति प्यार देख सलमान फूले नहीं समा रहे हैं. ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान सलमान ने बताया कि वो साउथ फिल्में करने में कितने इंट्रेस्टेड हैं. वो वहां के फैंस को हिंदी सिनेमा की तरफ लाना चाहते हैं. सलमान मानते हैं कि सिनेमा सिर्फ एक है, भाषाएं अलग-अलग हैं. 

Advertisement

चार हजार करोड़ तक कमाएंगी फिल्में

ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान सलमान ने कहा- देखिए, लोग हॉलीवुड जाना चाहते हैं, मैं साउथ जाना चाहता हूं. बात ये है कि अगर हम सब साथ काम करना शुरू कर देंगे, तो सोचिए कितने ज्यादा नंबर में लोग हमारे पास आएंगे. लोग नॉर्थ में भी देखेंगे, साउथ में भी देखेंगे. सब के पास थियेटर्स हैं. फैंस जाएंगे मुझे देखेंगे. मेरे फैंस चिरंजीवी के फैंस बन जाएंगे. इनके फैंस मेरे बन जाएंगे. इससे सब आगे बढ़ेंगे, और सिर्फ आगे ही बढ़ेंगे. ये नंबर्स बहुत बड़े हो जाएंगे. फिर लोग 300-400 करोड़ की बातें यूं ही करेंगे. और ऐसा ही रहा तो 300-400 क्या हम 3000-4000 करोड़ का भी आंकड़ा पार कर लेंगे. 

सलमान ने कहा कि नॉर्थ बेल्ट में लोग साउथ एक्टर्स को इतना एक्सेप्ट कर रहे हैं, जितना बॉलीवुड के ही एक्टर को नहीं कर रहे हैं. वे साउथ के एक्टर्स को देखना पसंद करते हैं. तो हमें इस बैरियर को तोड़ना होगा और साथ मिलकर काम करना होगा. 

चिरंजीवी की तेलुगू फिल्म गॉडफादर हिंदी में भी रिलीज की जाएगी. इस फिल्म में सलमान खान एक गुर्गे का रोल प्ले कर रहे हैं. फिल्म में नयनतारा और सत्य देव भी अहम कैरेक्टर में दिखाई देंगे. इस फिल्म को मोहन राजा ने डायरेक्ट किया है. फिल्म का प्रमोशन धुआंधार तरीके से जारी है. लोगों से मिले पॉजिटिव रिस्पॉन्स को देखते हुए माना जा रहा है कि गॉडफादर बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हो सकती है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement