Advertisement

नेपोटिज्म सदियों से चला आ रहा, इस शब्द का म‍िसयूज हुआ है, बोले सलमान के भांजे अयान

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के भांजे अयान अग्निहोत्री इन दिनों सुर्खियों में हैं. हाल ही में दुबई में उनका 'यूनिवर्सल लॉ' गाना लॉन्च हुआ है. इंडिया टुडे डिजिटल से बातचीत में सिंगर ने अपने स्टेज नाम अग्नि और नेपोटिज्म को लेकर खुलकर बात की है.

सलमान खान भांजे अयान अग्निहोत्री के साथ सलमान खान भांजे अयान अग्निहोत्री के साथ
सना फरज़ीन
  • मुंबई,
  • 19 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 11:16 PM IST

सुपरस्टार सलमान खान के भांजे अयान अग्निहोत्री का जबसे 'यूनिवर्सल लॉ' गाना लॉन्च हुआ है, तब से वो सुर्खियों में हैं. दुबई में जब उनके गाने लॉन्च हो रहे थे तब उनके मामू सलमान खान ने उन्हें नेपोटिज्म टैग को लेकर भी चिढ़ाया था. हालांकि, सिंगर अग्निहोत्री इससे बेपरवाह हैं. इंडिया टुडे डिजिटल से खास बातचीत में अयान ने अपने स्टेज नाम अग्नि और नेपोटिज्म को लेकर भी बात की है.

Advertisement

तो ये है स्टेज नाम अग्नि के पीछे की वजह

स्टेज नाम चुनने को लेकर सिंगर अयान कहते हैं, जब उन्होंने सात-आठ साल पहले लिखना शुरू किया तो वो अपना गाना जारी रखने के लिए फेसलेस अकांउट बनाना चाहते थे. वो कहते हैं, तब उन्हें कोई पहचान नहीं चाहिए थी बस वो अपनी एक छवि बनाना चाहते थे. वो जो सोचते थे, महसूस करते थे उसे दुनिया के सामने लाना चाहते थे. इसके लिए उन्होंने अपने सरनेम से अग्नि नाम लिया.

जब उन्होंने शुरुआत की तो उन्हें खुद पर बिल्कुल भरोसा नहीं था. जैसे-जैसे खुद के ऊपर काम किया वैसे-वैसे अयान को अग्नि की पर्सनालिटी से प्यार हो गया. उसके बाद कॉन्फिडेंस भी काफी बढ़ गया, जो उनके पर्सनालिटी को एक अलग लेवल पर ले गया.

नेपोटिज्म पर दिया ये जवाब

जब उनसे गाने के लॉन्च के दौरान मामा सलमान खान के नेपोटिज्म को लेकर कमेंट पर पूछा गया तो वो कहते हैं, मैं इसके बारे में उतना नहीं सोचता. ये तो सदियों से होता आ रहा है चाहे वो राज परिवार हो, बिजनेसमैन हो या फिर कोई आम परिवार. सब अपने परिवार की मदद जहां तक हो सके करते हैं. फिर जब यही काम बॉलीवुड में किया जाता है तो इसे नेपोटिज्म नाम दे दिया जाता है. ये कैसे सही है. मुझे लगता है लोग इस वर्ड को मिसयूज कर रहे हैं.

Advertisement

अयान से जब पूछा गया कि उन्हें सबसे अच्छा फीडबैक कौन देता है. इस पर वो कहते हैं, मेरे पापा मेरे गानों पर सही फीडबैक देते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement