Advertisement

सलमान की भांजी कर सकती हैं फिल्मों में डेब्यू, एड वीडियो में आईं नजर

सलमान की भांजी ने एक जूलरी के लिए एड शूट किया है. ब्रांड की ओर से जो वीडियो इंस्टाग्राम पोस्ट पर शेयर किया गया है उसमें कैप्शन में लिखा गया- स्टनिंग. ऐसे ही कई सारे कमेंट सलमान की भांजी को तारीफ में मिल रहे हैं.

अलीजे अग्निहोत्री  अलीजे अग्निहोत्री
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:23 AM IST
  • सलमान की भांजी का एड शूट
  • वीडियो में दिखीं स्टनिंग
  • फिल्मों में आ सकती हैं नजर

एक्टर सलमान खान की फैमिली से एक्टिंग की दुनिया में एक और शख्स की एंट्री हो गई है. सलमान खान की भांजी अलीजे अग्निहोत्री हाल में ही एक एड फीचर फिल्म की शूटिंग में नजर आई हैं. उनका लुक काफी अच्छा लग रहा है. वो सलमान की बहन अलवीरा खान और प्रोड्यूसर अतुल अग्निहोत्री की बेटी हैं. ऐसा समझा जा रहा है कि जल्द ही सलमान की भांजी फिल्मों में भी डेब्यू करेंगी. 

Advertisement

सलमान की भांजी का एड शूट

सलमान की भांजी ने एक जूलरी के लिए एड शूट किया है. ब्रांड की ओर से जो वीडियो इंस्टाग्राम पोस्ट पर शेयर किया गया है उसमें कैप्शन में लिखा गया- स्टनिंग. ऐसे ही कई सारे कमेंट सलमान की भांजी को तारीफ में मिल रहे हैं. 

सलमान की भांजी का जो वीडियो पोस्ट किया गया है उसमें वे कई सारी जूलरी पहने हुए दिख रही हैं. उनके लुक काफी कूल हैं. एड और जूलरी के बारे में बात करते हुए अलीजे कहती हैं- जूलरी के जरिए मैंने अपने आपको खोजने, एक्सप्रेस करने का नया तरीका खोजा. रिंग, नेकलेस, बॉडी चेन ये सब मुझे काफी पसंद हैं. 


सनी लियोनी से लेकर आसिम रियाज तकः नहीं बन पाए बिग बॉस के विनर्स, आज हैं इंडस्ट्री में सक्सेसफुल

करोड़ों में है अक्षय कुमार-आमिर खान के बॉडीगार्ड की सैलरी, जानकर उड़ जाएंगे होश!

Advertisement

बॉलीवुड में डेब्यू के लिए खुद को ग्रूम कर रहीं अलीजे

हालांकि, अलीजे का ये कोई पहला मॉडलिंग असाइमेंट नहीं है. इससे पहले वो सीमा खान के ब्राइडल आउटफिट में नजर आ चुकी हैं. बता दें कि 2019 में ही कोरियोग्राफर सरोज खान ने कहा था- अलीजे बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए खुद को ग्रूम कर रही हैं. मैंने उनकी कुछ डांस क्लासेज ली हैं. वो जल्द ही एक्ट्रेस बनेंगी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement