Advertisement

'OTT प्लेटफॉर्म पर दिखाए जाने वाले कॉन्टेंट पर सेंसरशिप लगनी चाहिए', क्यों बोले सलमान खान?

इंटरव्यू में सलमान से पूछा गया कि वह ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दिखाए जाने वाले कॉन्टेंट में सेंसरशिप लेकर आने पर क्या सोच रखते हैं? सलमान ने इसपर बिना देरी के जवाब के कहा कि मुझे कई दिक्कतें हैं. 

सलमान खान सलमान खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 मई 2023,
  • अपडेटेड 9:09 PM IST

बॉलीवुड के टाइगर, सलमान खान ने हाल ही में एक जोरदार इंटरव्यू दिया. इसमें भाईजान ने कई मुद्दों पर अपनी राय रखी. जान से मारने की धमकी, बुलेट प्रूफ गाड़ी, आसपास मौजूद कई गनमैन्स, दुबई का सेफ होना और इंडिया का नहीं, पापा बनने पर, रिलेशनशिप पर और ओटीटी प्लेटफॉर्म के सेंसरशिप पर भी. इंटरव्यू में सलमान से पूछा गया कि वह ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दिखाए जाने वाले कॉन्टेंट में सेंसरशिप लेकर आने पर क्या सोच रखते हैं? सलमान ने इसपर बिना देरी के जवाब के कहा कि मुझे कई दिक्कतें हैं. 

Advertisement

सलमान ने कही ये बात
सलमान बोले- मुझे बहुत सारी दिक्कतें हैं. मुझे लगता है कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दिखाए जाने वाले कॉन्टेंट पर सेंसरशिप लगना चाहिए. फिल्मों में एक्शन के दौरान अगर हम दो पंच ज्यादा मार देते हैं तो हमारी फिल्म को 'A' सर्टिफिकेट मिल जाता है. पर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कुछ अलग ही तरह का एक्शन चल रहा है. और वहां न A, B या C सर्टिफिकेट नहीं है. 

खुद के बच्चे चाहते हैं सलमान
सलमान को अक्सर ही बच्चों को प्यार करते, उनके साथ मस्ती करते, खेलते देखा जाता है. हर कोई जानता है कि सलमान को बच्चे कितने पसंद है. टीवी एंकर ने सलमान से उनके खुद के बच्चों की प्लानिंग को लेकर सवाल किया, जिसपर भाईजान ने कहा- मैंने खुद के बच्चे के लिए प्लान किया था. पर इंडियन लॉ के मुताबिक, मुझे ऐसे करने की इजाजत नहीं. यह मुमकिन भी नहीं. अब मुझे यह देखना होगा कि इसे कैसे करना है और मैं इसमें क्या कर सकता हूं. 

Advertisement

सलमान को मिली थी धमकी
पिछले महीने सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिली थी. महाराष्ट्र सरकार और मुंबई पुलिस ने एक्टर को Y कैटेगरी की सिक्योरिटी मिली हुई है. सलमान ने खुद के लिए बुलेट प्रूफ गाड़ी भी खरीद ली है. इसपर सलमान ने कहा था कि मैं जहां भी जाता हूं, पूरी सिक्योरिटी मेरे साथ होती है. कई बार ट्रैफिक में मुश्किल हो जाता है, जब भीड़ ज्यादा होती है और सिक्योरिटी उन्हें रोकती है. मेरे फैन्स सड़क पर परेशान हो जाते हैं. यहां दुबई में मैं फ्रीली घूम रहा हूं. दुबई ज्यादा सेफ है. इंडिया में है कुछ प्रॉब्लम.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement