Advertisement

जब आधी रात को 20 बाइकर्स ने हाथों में रॉड लेकर किया Salman Khan का पीछा, हरकत देख चढ़ा दबंग खान का पारा, फिर...

सलमान खान ने सालों पहले एक भयावह घटना को फेस किया. 20 बाइकर्स एक्टर की गाड़ी का पीछा करने लगे. उन सभी लोगों के हाथों में रॉड थी. हद तो तब हुई जब उन बाइकसवारों ने सलमान की गाड़ी के दरवाजे को खटखटाया था. बाइकर्स के इस बिहेवियर ने सलमान का पारा हाई कर दिया था.

सलमान खान सलमान खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 3:04 PM IST

बॉलीवुड के दबंग सलमान खान को जान से मारने की धमकी का मामला इन दिनों सुर्खियों में है. सलमान खान हमेशा से ही मोस्ट ट्रेंडिंग स्टार रहे हैं. जितना प्यार सलमान को मिलता है उतना ही हेटर्स के वे निशाने पर रहते हैं. 2013 में हैदराबाद में सलमान खान के साथ एक भयावह घटना घटी थी. जहां उनके पीछे 20 बाइकसवार पड़ गए थे. आपको जानकर हैरानी होगी कि इन लोगों के हाथ में रॉड भी थी. बताते हैं पूरा मामला.

Advertisement

जब बदमाशों ने किया सलमान का पीछा

बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक, मामला 2013 का है जब सलमान खान सेलेब्रिटी क्रिकेट लीग के लिए हैदराबाद पहुंचे थे. क्रिकेट लीग में सलमान खान के भाई सोहेल खान मुंबई हीरोज के लिए खेल रहे थे. सोहेल की टीम तेलुगू वॉरियर्स के खिलाफ खेल रही थी. ये मैच लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में हो रहा था. मैच रात 11 बजे खत्म हुआ. मैच के बाद सलमान खान स्टेडियम से निकलकर पार्किंग एरिया की तरफ गए. एक्टर की सिक्योरिटी ने सलमान के लिए लोगों को गेट से हटाया. 

सलमान खान को आया गुस्सा

सलमान की गाड़ी जैसे ही स्टेडियम से बाहर निकली 20 बाइकर्स एक्टर की गाड़ी का पीछा करने लगे. उन सभी लोगों के हाथों में रॉड थी. हद तो तब हुई जब उन बाइकसवारों ने सलमान की गाड़ी के दरवाजे को खटखटाया था. बाइकर्स ने स्टेडियम से लेकर सलमान के होटल तक उनकी गाड़ी का पीछा किया था. इस वाकये ने सलमान को काफी गुस्सा कर दिया था. बाइकर्स के इस बिहेवियर से सलमान खान को पारा हाई हुआ क्योंकि इसमें एक्सीडेंट भी हो सकता था.

Advertisement

वैसे कहना पड़ेगा सलमान खान को लेकर लोगों के पागलपन की भी हद है. अब उन बाइकसवारों को फैन तो नहीं कहा जा सकता जिन्होंने ऐसी खौफनाक हरकत की. सलमान खान का पारा हाई करने वाले उनके फैंस तो कतई नहीं हो सकते. कुछ एक्टर्स को अपनी लाइफ में ऐसे रिस्की एक्सपीरियंस का सामना करना पड़ा है.

सलमान खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी अपकमिंग फिल्म भाईजान है. उनके अपोजिट पूजा हेगड़े नजर आएंगी. शहनाज गिल भी इसी फिल्म से डेब्यू कर रही हैं. सलमान खान की ये फिल्म इस साल 30 दिसंबर को रिलीज होगी. सलमान की टाइगर 3 भी पाइपलाइन में है. सलमान खान की इन अपकमिंग फिल्मों को लेकर हम तो काफी एक्साइटेड हैं, आपका क्या ख्याल है?

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement