Advertisement

सागर पांडे की मौत पर आया सलमान खान का रिएक्शन, लिखा- साथ देने के लिए शुक्रिया भाई

फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर और बॉडी डबल सागर पांडे का शुक्रवार दोपहर हार्ट अटैक के कारण निधन हो गया. सलमान खान ने सागर संग फोटो शेयर कर दुख जताया है. साथ ही उनका शुक्रिया अदा किया है. कई फिल्मों में सागर पांडे ने सलमान खान के बॉडी डबल की भूमिका निभाई है.

सलमान खान, सागर पांडे सलमान खान, सागर पांडे
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:50 PM IST

फिल्म इंडस्ट्री में सलमान खान के बॉडी डबल के नाम से पहचाने जाने वाले सागर पांडे का हार्ट अटैक से निधन हो गया है. शुक्रवार की दोपहर वह जिम में कार्डिया कर रहे थे, जब उन्हें हार्ट अटैक आया. राजू श्रीवास्तव की मौत से इनकी मौत को जोड़ा जा रहा है. भोजपुरी इंडस्ट्री के सेलेब्स सागर की फोटो शेयर कर दुख जता रहे हैं. किसी को यकीन नहीं हो रहा है कि सागर पांडे अब उनके बीच नहीं रहे. फिटनेस को लेकर सागर काफी सतर्क रहते थे. अचानक से उनके साथ इस तरह हो जाना सभी के लिए शॉकिंग रहा. 

Advertisement

सलमान ने जताया दुख
सलमान खान के साथ सागर पांडे ने कई फिल्मों में काम किया है. सलमान खान ने दुख जताते हुए सागर संग फोटो शेयर की है. इसके साथ ही फोटो पर टूटा हुआ दिल बनाया है. सलमान खान ने कैप्शन में लिखा, "मेरे साथ रहने के लिए दिल से शुक्रिया अदा कर रहा हूं. आपकी आत्मा को शांति मिले भाई. थैंक्यू सागर पांडे." सागर पांडे ने सलमान खान के बॉडी डबल की भूमिका कई फिल्मों में अदा की हुई है. इसमें 'बजरंगी भाईजान', 'ट्यूबलाइट', 'प्रेम रतन धन पायो', 'दबंग', 'दबंग 2' और टीवी शो 'बिग बॉस' भी सामिल है. सागर पांडे स्टेज शोज करने के अलावा कई देश-विदेश में भी शोज में परफॉर्म करते थे. 

साल 2020 में जब कोरोनाकाल के दौरान सागर पांडे के पास काम नहीं था, तो उन्हें आर्थिक तंगी से सामना करना पड़ा था. इसकी जानकारी उन्होंने एक मीडिया इंटरव्यू में दी थी. सलमान खान ने उस दौरान कई मजदूरों की सेवा की थी. साथ ही हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के कुछ जूनियर आर्टिस्ट का भी वह सहारा बने थे. कुछ महीनों तक सलमान खान, सागर पांडे को भी खर्चे के लिए पैसे भेजते रहे थे. 

Advertisement

एक वीडियो में सागर पांडे ने बताया था कि वह एक बैचलर हैं. सलमान खान की ही तरह उन्होंने शादी नहीं की है. सागर पांडे के पांच भाई हैं. सभी भाइयों में वह सबसे ज्यादा कमाते थे और सारा घर खर्च वही उठाते थे. सागर पांडे उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ के रहने वाले थे. सागर, मुंबई एक्टर बनने आए थे. जब वह एक्टर नहीं बन पाए तो उन्होंने बॉडी डबल बनना चुना.

अंतिम संस्कार के लिए सागर पांडे की बॉडी प्रतापगढ़ भेज दी गई है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement