Advertisement

स्पेशल फ्रेंड यूलिया वंतूर के गाने से इंप्रेस हुए सलमान खान, तारीफ में कही ये बात

हाल में  हनी सिंह और यूलिया वंतूर का नया गाना 'याई रे' रिलीज हुआ. ये एक पार्टी ट्रैक है जिसमें यूलिया और हनी सिंह दोनों ही कमाल नजर आ रहे हैं. 'याई रे' गाना भी अच्छा है. बस फिर क्या था सलमान खान ने 'याई रे' गाने की तारीफ कर डाली.

यूलिया वंतूर, सलमान खान यूलिया वंतूर, सलमान खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 19 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:39 AM IST

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान हमेशा ही टैलेंट को प्रमोट करते नजर आते हैं. फिर चाहे प्लेटफॉर्म कोई भी हो. आज कल उन्हें सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव देखा जा रहा है. वो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किसी ना किसी की तारीफ करते नजर आते हैं. मुद्दे की बात ये है कि दबंग खान ने स्पेशल फ्रेंड यूलिया वंतूर को लेकर पोस्ट शेयर किया है. 

Advertisement

सलमान ने यूलिया का गाना किया प्रमोट
हाल में हनी सिंह और यूलिया वंतूर का नया गाना 'याई रे' रिलीज हुआ. ये एक पार्टी ट्रैक है जिसमें यूलिया और हनी सिंह दोनों ही कमाल नजर आ रहे हैं. 'याई रे' गाना भी अच्छा है. बस फिर क्या था सलमान खान ने 'याई रे'  गाने की तारीफ कर डाली. इंस्टाग्राम पर सलमान खान ने म्यूजिक वीडियो का पोस्टर शेयर किया और गाने के बारे में मन की बात लिखी. 
 
सलमान ने उनके फैंस से गाना सुनने का निवेदन भी किया है. वहीं गाने की बात की जाए, तो हनी सिंह ने 'रंगीला' फिल्म के 'याई रे' ट्रैक को रीक्रिएट किया है. 'याई रे' 90 के दशक का पॉपुलर बॉलीवुड सॉन्ग है, जिसके म्यूजिक कंपोजर ए.आर. रहमान हैं. अब हनी सिंह और यूलिया वंतूर ने इसे नया टच देने की कोशिश की है. हनी सिंह का नया गाना पसंद भी किया जा रहा है. 

Advertisement

गाने में पार्टी वाइब है
'याई रे' एक ऐसा गाना है जिसे सुनते ही कोई अपने आपको थिरकने से नहीं रोक पाएगा. म्यूजिक वीडियो का डायरेक्शन मिहिर गुलाटी ने किया है. यूलिया वंतूर का कहना है कि वो गाना सुनते ही खुद को थिरकने से रोक नहीं पाईं. गाने में एक वाइब है, जो कि आपको एनर्जेटिक बनाती है. सलमान ने तो हनी सिंह और यूलिया के गाने की तारीफ कर दी. अब देखते हैं कि इस पर ए.आर.रहमान का क्या रिएक्शन आता है. 

आपने गाना सुना या नहीं?

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement