Advertisement

सलमान की राधे 65 से ज्यादा देशों में टीवी पर लाइव होने वाली पहली बॉलीवुड फिल्म बनी

भारतीय सिनेमा के इतिहास में ये पहली बार है जब किसी फिल्म ने इतने अनोखे फॉरमेट में दर्शकों के बीच अपनी जगह बनाई है. सलमान खान की बहुप्रतीक्षित 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' को भारत में पहले ही दिन 4.2 मिलियन से अधिक बार देखा गया है.

राधे पोस्टर राधे पोस्टर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 मई 2021,
  • अपडेटेड 12:18 PM IST

सलमान खान की बहुप्रतीक्षित 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' को भारत में पहले ही दिन 4.2 मिलियन से अधिक बार देखा गया है. अपनी सफलताओं में एक ओर उपलब्धि अपने नाम करते हुए, ये अफ्रीका, एशिया और यूरोप जैसे महाद्वीपों के 65 से अधिक देश जैसे कि बेल्जियम, डेनमार्क, कनाडा, फिजी, मलेशिया, श्री लंका, दक्षिण अफ्रीका और मॉरीशस में ऐप्पल टीवी (आईट्यून्स) पर लाइव होने वाली पहली बॉलीवुड फिल्म बन गई है. 

Advertisement

राधे ने बनाई फैंस के दिलों में जगह

इतना ही नहीं, निर्माता आने वाले दिनों में अतिरिक्त क्षेत्रों में फिल्म प्रसारित करेंगे, जिसमें गूगल प्ले, सिंगापुर में सिंगटेल, अफ्रीका में माय मूवीज़ जैसे विभिन्न प्लेटफार्मों पर 100 से अधिक देशों को कवर किया जाएगा. ऐप्पल टीवी के अलावा, राधे वर्तमान में कनाडा में बेल फाइब टीवी और ऑप्टिक टीवी, अफ्रीका में बॉक्स-ऑफिस डीएसटीवी और कैरिबियन में फ्लो ऑन डिमांड के साथ प्रीमियम वीडियो ऑन डिमांड (पीवीओडी) पर ज़ी5 जैसे प्लेटफॉर्म पर भी लाइव है.

भारतीय सिनेमा के इतिहास में ये पहली बार है जब किसी फिल्म ने इतने अनोखे फॉरमेट में दर्शकों के बीच अपनी जगह बनाई है. 

'राधे-योर मोस्ट वांटेड भाई' की रिलीज के साथ सलमान खान फिल्म्स और ज़ी स्टूडियोज के साथ हिंदी फिल्म इंडस्ट्री ने आखिरकार महामारी के बीच अपनी फिल्मों को रिलीज करने का एक सफल समाधान ढूंढ लिया है. दुनिया भर के दर्शकों के प्यार और प्रशंसा के साथ यह फिल्म जबरदस्त प्रतिक्रिया के साथ इतिहास रचने के लिए पूरी तरह तैयार है. 

Advertisement

पिता को याद कर इमोशनल हुईं भूमि पेडनेकर, शेयर की थ्रोबैक फोटो

विदेशों में, राधे सुरक्षा नियमों को ध्यान में रखते हुए सिनेमाघरों में शानदार रूप से अच्छा परफॉर्म कर रही है. संयुक्त अरब अमीरात में, फिल्म को शुरुआती सप्ताहांत के दौरान नंबर 1 स्थान मिला है और प्रवेश की संख्या में गॉडजिला वेर्सिस कॉन्ग और बेड बॉयज़ फ़ॉर लाइफ से भी बड़ी ओपनिंग मिली है.

विराट कोहली के दिल को छू गई अनुष्का की ये फिल्म, देखी है कई बार

'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' को 13 मई, 2021 को ईद के मौके पर और 17 मई को यूके में रिलीज किया गया. फिल्म में दिशा पाटनी, जैकी श्रॉफ और रणदीप हुड्डा लीड रोल में हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement