Advertisement

Exclusive Interview: फिल्म को हिट बनाने के लिए प्रार्थना नहीं करते सलमान खान, बोले- सब ऑडियंस का प्यार..

सलमान खान ईद के मौके पर फैंस को बड़ी ईदी देने वाले हैं. भाईजान की मच-अवेटेड फिल्म 'सिकंदर' 30 मार्च को सिनेमाघरों में बड़ा धमाका करने को तैयार है. 'सिकंदर' की रिलीज से पहले सलमान खान और रश्मिका मंदाना ने Aajtak\India Today संग एक्सक्लूसिव बातचीत में अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर कई अहम बातें साझा की हैं. 

सलमान खान और रश्मिका मंदाना सलमान खान और रश्मिका मंदाना
तुषार जोशी
  • मुंबई,
  • 29 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 11:34 AM IST

Salman Khan And Rashmika Mandanna Exclusive Interview: 'सिकंदर' आ रहा है... जी हां, बॉलीवुड के मोस्ट हैंडसम हंक एक्टर सलमान खान ईद के मौके पर फैंस को बड़ी ईदी देने वाले हैं. भाईजान की मच-अवेटेड फिल्म 'सिकंदर' 30 मार्च को सिनेमाघरों में बड़ा धमाका करने को तैयार है. साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन में बनी 'सिकंदर' को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त बज है. 'सिकंदर' की एडवांस बुकिंग जोरों-शोरों से चल रही है. फिल्म में रश्मिका मंदाना संग सलमान की फ्रेश जोड़ी को भी काफी पसंद किया जा रहा है. 'सिकंदर' की रिलीज से पहले सलमान खान और रश्मिका मंदाना ने AajtakIndia Today संग एक्सक्लूसिव बातचीत में अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर कई अहम बातें साझा की हैं. 

Advertisement

पहली बार सलमान ने सुनाए पिता सलीम को लेकर ये किस्से

'सिकंदर' के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में सलमान के पिता सलीम खान भी पहुचे थे. ऐसे में सलमान से पूछा गया कि पिता सलीम खान को अपनी फिल्म दिखाना उनके लिए कितना ज्यादा जरूरी है? इसपर सलमान ने जवाब दिया- दरअसल, हम लोग साथ में लंच कर रहे थे, उन्होंने (पापा ने) मुझसे पूछा कि कहां जा रहे हो? मैंने कहा फिल्म का ट्रेलर लॉन्च है. उन्होंने कहा- अच्छा मैं भी आ रहा हूं. मैंने कहा- सच में? तो वो भी साथ आए. 

सलमान ने कहा कि ट्रेलर लॉन्च इवेंट में उनके पिता पीछे बैठे थे, जबकि वो उन्हें फ्रंट में बैठाना चाहते थे. जब सलमान ने पिता को आगे बैठने को कहा तो सलीम खान ने कहा- तुम आगे रहो...हम पीछे हैं. मेरी फिक्र मत करो. 

Advertisement

पिता को सबसे पहले सलमान ने दिखाई कौन सी फिल्म?

सलमान से आगे पूछा गया कि उन्होंने पहली बार पिता सलीम खान को अपनी कौन सी फिल्म दिखाई थी? भाईजान ने कहा- उन्होंने सबसे पहले मेरी फिल्म 'बीवी हो तो ऐसी' देखी थी. फिल्म देखने के बाद उन्होंने डायरेक्टर को सुझाव भी दिए थे, लेकिन डायरेक्टर ने कहा कि नहीं...नहीं...सलीम साहब हम आपकी बहुत इज्जत करते हैं, लेकिन हम फिल्म को ऐसे ही बनाएंगे. फिर मेरे पिता ने मुहूर्त शॉट के समय मेरे पास आकर कहा था- तुम सही हाथों में हो. सलमान ने बताया कि पहली बार उन्होंने ये बातें किसी के साथ शेयर की हैं. 

कैसे एक्ट्रेस बनीं रश्मिका मंदाना? सलमान के सवाल पर दिया ये जवाब

सलमान ने इंटरव्यू के बीच रश्मिका मंदाना से पूछा कि उनके पेरेंट्स क्या करते हैं? रश्मिका ने सलमान के सवाल पर बताया कि उनके पिता होटल मैनेजमेंट में हैं, जबकि उनकी मां होममेकर हैं. तो फिर सलमान ने आगे रश्मिका से पूछा कि उन्होंने इंडस्ट्री में इतना बड़ा मुकाम कैसे हासिल किया?

सलमान के सवाल पर रश्मिका पहले हंसने लगीं. उन्होंने हंसते हुए फिर कहा- मुझे नहीं पता...सलमान ने आगे पूछा- क्या ये लक है, किस्मत है या फिर हार्ड वर्क है? रश्मिका बोलीं- मुझे लगता है कि शायद मेरी किस्मत मुझे यहां तक ले आई. मैं इस फील्ड में पहले नहीं आना नहीं चाहती थी, लेकिन फिर चीजें मुझे यहां तक ले आईं. 

Advertisement

सलमान ने आगे रश्मिका से पूछा कि क्या अपनी जर्नी के दौरान उन्होंने मुश्किल वक्त देखा है? इसपर रश्मिका बोलीं- हां, मेरे लिए बिल्कुल भी आसान नहीं था. सलमान बोले- काम में कुछ भी आसान नहीं होता. हर किसी को काफी मेहनत करनी पड़ती है. जो लोग इंडस्ट्री से हैं उन्हें 10 गुना ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है और जो लोग इंडस्ट्री से नहीं हैं, उन्हें भी उतना ही हार्ड वर्क करना पड़ता है. उसी तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. हम जब इंडस्ट्री में आए थे, तब हम सभी ने कड़ी मेहनत की थी.

यंग जनरेशन के स्टार्स को सलमान ने सराहा

'मैं जब इंडस्ट्री और इंडस्ट्री के बाहर की यंग जनरेशन को देखता हूं तो पता चलता है कि वो कितनी मेहनत करते हैं. यंग जनरेशन हर चीज पर काम कर रही है, भले ही डांसिंग हो, लुक्स हो, ड्रेसिंग हो, चलने का तरीका हो या फिर बात करने का तरीका हो. एक्टिंग स्किल्स तो अलग ही लेवल पर हैं. ये अब ज्यादा मुश्किल होता जा रहा है.' 

रश्मिका को कैसे मिली सलमान की 'सिकंदर'? एक्ट्रेस ने बताया

'सिकंदर' के बारे में बात करते हुए रश्मिका मंदाना ने कहा- मुझे जब पहली बार सिकंदर के लिए कॉल मिला था, वो मेरे लिए काफी सरप्राइजिंग मोमेंट था, क्योंकि पहले मैं एक्टर नहीं बनना चाहती थी, लेकिन किसी तरह बन गई. इस मुकाम पर पहुंचना, जब आपको सलमान खान के साथ काम करने का मौका मिलता है, तो एक्टर के तौर पर ऐसा लगता है कि आपने जरूर अच्छा काम किया है, क्योंकि अगर नहीं किया होता तो ये मौका नहीं मिलता.  

Advertisement

'मुझे जब सिकंदर के लिए कॉल आई तो मुझे पता था कि मैं कमर्शियल फिल्में करना चाहती हूं, लेकिन मुझे कमर्शियल फिल्मों में डेप्थ चाहिए थी. मुझे कमर्शियल फिल्मों में इमोशन्स चाहिए थे. इसीलिए इस फिल्म ने मुझे अट्रैक्ट किया. साजिद सर ने मुझे सबसे पहले फिल्म के लिए कॉल किया था. उन्होंने मुझे कहा कि आपके लिए कुछ बहुत एक्साइटिंग है. मुझे कास्ट के बारे में उस समय कुछ नहीं पता था. मैंने कहा कि मुझे नैरेशन देखने दीजिए. मैं उस समय किसी दूसरे प्रोजेक्ट की शूटिंग कर रही थी.' 

'जब मुझे पहली बार स्टोरी नरेट की गई, तो मुझे फिल्म की कहानी से प्यार हो गया. मैंने फिर उनसे स्टारकास्ट के बारे में पूछा. उन्होंने जब सलमान खान का नाम मेंशन किया, तो मैं खुद से सवाल करने लगी कि ये फिल्म मेरे पास कैसे पहुंच गई.' 

रश्मिका के बारे में ऐसी है सलमान की राय

रश्मिका की बात पर सलमान खान ने एक्ट्रेस के डिसिप्लिन और हार्ड वर्क की भी तारीफ की. रश्मिका की बात पर सलमान बोले- बहुत डिसिप्लिन और हार्ड वर्क हैं रश्मिका...कोई भी हार्ड वर्क और एफर्ट्स के बिना इस स्टेज पर नहीं पहुंचता, जितनी मेहनत आपने अपना करियर बनाने में की है. 

रश्मिका की तारीफ में सलमान आगे बोले- मैंने रश्मिका को काम करते हुए देखा है. रश्मिका 'पुष्पा 2' की शूटिंग कर रही थीं, जो रिलीज होने वाली थी. वो 'पुष्पा' के गाने और क्लाइमैक्स की शूटिंग कर रही थीं. उसी समय वो हमारे साथ भी 'जोहराजबीं' सॉन्ग और कुछ सीन्स की शूटिंग कर रही थीं. रश्मिका हमारे साथ नाइट में शूटिंग कर रही थीं और 'पुष्पा' की टीम के साथ दिन में शूटिंग कर रही थीं. 12 दिनों तक रश्मिका ने 24 घंटे शूटिंग की है. उनकी तबीयत भी खराब थी. वो सो भी नहीं पा रही थीं. ऐसा भी नहीं था कि वो गाने के बीच सो जाती हो. तो ये हार्ड वर्क ही है. 

Advertisement

रश्मिका का सेट पर सलमान रखते थे ध्यान

इसपर रश्मिका ने सलमान की तारीफ करते हुए बताया कि इस दौरान सलमान ने सेट पर उनका बहुत ध्यान रखा. रश्मिका बोलीं- सलमान सर हमेशा बोलते थे कुछ खा लो. कुछ पी लो. क्या मैं तुम्हें कुछ लाकर दूं. यही चीजें आपको एक अच्छा इंसान बनाती हैं. मेरे लिए एक्टर्स से ज्यादा इंसान ज्यादा जरूरी है. इन चीजों में कोई नकलीपन नहीं होता. ये इंसान की अच्छाई होती है. 

ये रोल कभी नहीं करेंगे सलमान

सलमान से आगे पूछा गया कि उन्होंने अभी कोई बायोपिक और सुपरहीरो की फिल्म नहीं की है. इसपर एक्टर बोले- हम जिस तरह की फिल्में और रोल करते हैं, उसमें हमें कैप पहनकर सुपरहीरो बनने की जरूरत नहीं है. सभी हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम, पंबाजी इंडस्ट्री के हीरो सुपरहीरो ही हैं. सलमान ने ये भी कहा कि वो कभी भी नेगेटिव रोल नहीं करना चाहते. 

सेट पर लेट पहुंचते हैं सलमान? एक्टर ने पहली बार तोड़ी चुप्पी
सलमान को लेकर हमेशा से ऐसी खबरें सामने आई हैं कि वो सेट पर लेट पहुंचते हैं या फिर वो अपने काम को लेकर सीरियस नहीं है. सलमान ने उनके लिए कही जाने वाली इन सभी बातों पर भी रिएक्ट किया. सलमान बोले- मेरे बारे में कई ऐसी स्टोरीज हैं कि मैं सेट पर लेट आता हूं या काम को लेकर सीरियस नहीं हूं. मैंने 100 से ज्यादा फिल्में की हैं. अगर मैं सेट पर लेट आता तो इतना काम नहीं कर पाता. मैं काम को लेकर डिसिप्लिन हूं. बस टाइमिंग का फर्क है. कुछ लोग सुबह 6 बजे काम शुरू कर देते हैं और मैं 11 या 12 बजे तक काम स्टार्ट करता हूं. मेरे पास दूसरा भी बहुत काम होता है. काफी पेपर वर्क होते हैं, जिम जाना होता है. कई कॉल्स लेने होते हैं. फिर रिलैक्स होकर काम पर फोकस करता हूं. रश्मिका जानती हैं कि एक बार जब मैं सेट पर पहुंच जाता हूं, तो मैं वापस वैन में भी नहीं जाता या बैठता भी नहीं हूं. जहां भी जरूरत होती है, वो लोग एक टेंट लगा देते हैं और मैं वहीं रहता हूं.

Advertisement

सलमान की बात पर रश्मिका मंदाना बोलीं- मैंने भी सलमान खान के बारे में बहुत सारी स्टोरीज सुनी थीं. लेकिन मैं ऐसी इंसान हूं, जो देखती हूं उसी पर यकीन करती हूं. मैं सुनी सुनाई बातों पर यकीन नहीं करती. हर दिन सेट पर सलमान सर होते थे. तब मुझे लगता था कि जो मैं सुनती हूं या जो मैं देख रही हूं, वो दो अलग चीजें हैं. यही सच्चाई है. 

सलमान आगे बोले- मेरे कई दोस्त या जानने वाले हैं जो ये कहते हैं कि मैं अपने टाइम से आता हूं और अपने टाइम से जाता हूं, वो मुझे एक तरह से कॉम्प्लिमेंट ही देते हैं. लेकिन इसके जरिए लोगों को मेरे साथ काम करने को लेकर डराया जाता है कि मेरा फिल्म में कोई रोल नहीं होता. मैं सिर्फ खड़ा रहता हूं. इससे ऐसा लगता है कि मैं ज्यादा मेहनत नहीं करता. लेकिन ये सच नहीं है. फिल्म बनाने में बहुत हार्ड वर्क लगता है. लेकिन लोगों को वो हार्ड वर्क दिखता नहीं है, क्योंकि मैं कभी दिखाता नहीं हूं. लेकिन मेंटली मेरा दिमाग लगातार इमोशंस, सीन्स पर काम करता रहता है. 

सलमान आगे बोले- मैं राइटर का बेटा हूं, तो चीजों लेकर ज्यादा सोचता हूं. मैं लंबे समय से एक्शन कर रहा हूं, ये किक मार लो वो किक मार लो, वो सब हो जाता है. बैक समरसॉल्ट, फ्रंट समरसॉल्ट, सब किए हैं. मुझे नहीं लगता अब मेरे लिए ये करना जरूरी है. एक्शन में अब ज्यादा मैनली होता है और यही अब हम सभी के लिए काम कर रहा है. इमेजिन करिए कि अगर अक्षय या मैं अचानक से बैक फ्लिप, फ्रंट फ्लिप करने लगे तो, हम सभी ये कर सकते हैं....लेकिन अब एक्शन अब काफी मैनली होना चाहिए. 

Advertisement

'सिकंदर' की सक्सेस के लिए दुआ मांग रहे सलमान?
सिकंदर के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर बात करते हुए सलमान ने कहा- ये सब फैंस और ऑडियंस पर डिपेंड करता है, जो फिल्म देखना चाहते हैं. मैं सोच रहा था कि क्या मैंने किसी फिल्म के सक्सेस होने के लिए प्रार्थना की है? तब मुझे एहसास हुआ कि 'मैंने प्यार किया' के हिट होने के अलावा मैंने किसी भी फिल्म के हिट होने की दुआ नहीं मांगी. मुझे पता है कि मेरी बहन, मेरी मां जरूर दुआ करती हूं. लेकिन मैं नहीं करता.

सलमान खान ईद के त्योहार को अपनी फिल्म के साथ और खास बनाने के लिए तैयार हैं. देखना दिलचस्प होगा कि 'सिकंदर' बनकर सलमान बॉक्स ऑफिस पर कितना बड़ा धमाका करते हैं. तो भाईजान की ईदी के लिए आप भी तैयार हो जाइए... 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement