Advertisement

सलमान खान ने शेयर किया 'अंतिम' का नया पोस्टर, दमदार लुक में नजर आए आयुष शर्मा

फिल्म 'अंतिमः द फाइनल ट्रूथ' के मेकर्स ने नया पोस्टर रिलीज किया है. आयुष शर्मा और सलमान खान इस फिल्म में लीड रोल में नजर आएंगे. नए पोस्टर में आयुष शर्मा को फोकस में रखा गया है.

सलमान खान, आयुष शर्मा सलमान खान, आयुष शर्मा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 9:51 PM IST
  • 'अंतिम' का नया पोस्टर रिलीज
  • सलमान खान ने किया शेयर
  • दमदार लुक में नजर आए आयुष शर्मा

फिल्म 'अंतिमः द फाइनल ट्रूथ' के मेकर्स ने नया पोस्टर रिलीज किया है. आयुष शर्मा और सलमान खान इस फिल्म में लीड रोल में नजर आएंगे. नए पोस्टर में आयुष शर्मा को फोकस में रखा गया है. शर्टलेस आयुष शर्मा हाथ में पिस्तौल लिए नजर आए. माथे पर से खून निकलता दिखाई दे रहा है. बता दें कि फिल्म 26 नवंबर को थिएटर्स में रिलीज होगी.

Advertisement

रिलीज हुआ नया पोस्टर

सलमान खान ने भी इस फिल्म का पोस्टर रिलीज किया है. फैन्स आयुष शर्मा के लुक से काफी इंप्रेस नजर आए. वीडियो शेयर करते हुए सलमान ने कैप्शन में लिखा, "अंतिम में जब राहुल बना रहूलिया, थिएटर्स भी खुल गए." बता दें कि सलमान और आयुष की यह फिल्म मराठी क्राइम ड्रामा फिल्म का हिंदी रीमेक है. 

फिल्म 'अंतिमः द फाइनल ट्रूथ' की बात करें तो इस फिल्म के जरिए काफी समय बाद सलमान खान सिख का रोल प्ले करते नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन महेश मांजरेकर कर रहे हैं. इसमें आयुष शर्मा और प्रज्ञा जायसवाल नजर आएंगे. बता दें कि इसी साल सलमान खान की फिल्म 'राधेः यॉर मोस्ट वॉन्टेड भाई' रिलीज हुई थी. फिल्म पैनडेमिक में रिलीज हुई इस वजह से इसकी कमाई ज्यादा नहीं हो सकी. फिल्म को दर्शकों से भी मिक्स्ड व्यूज मिले थे. 

Advertisement

फिल्म Antim का पोस्टर हुआ रिलीज, सलमान खान-आयुष शर्मा आमने-सामने

फिलहाल सलमान खान 'बिग बॉस 15' होस्ट कर रहे हैं. एक्टर का यह पॉपुलर टीवी शो कुछ समय पहले ही शुरू हुआ है और एक लंबे वक्त तक चलेगा. शो में शुरुआत से ही एंटरटेनमेंट का ओवरडोज देखने को मिल रहा है. इसके अलावा सलमान कुछ समय पहले कटरीना कैफ संग 'टाइगर 3' की शूटिंग के सिलसिले में फॉरेन घूमते नजर आए थे. हालांकि, फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और सभी भारत लौट आए हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement