Advertisement

Kabhi Eid Kabhi Diwali में Salman Khan ने कराई जीजा Aayush Sharma की एंट्री, Arshad Warsi को किया रिप्लेस!

सलमान खान आपको एक बार फिर अपने जीजा आयुष शर्मा संग स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे. फिल्म में आयुष, सलमान खान के भाई के रोल में नजर आएंगे. फिल्म कभी ईद कभी दीवाली को लेकर सामने आया नया अपडेट आप भी जानें.

सलमान खान सलमान खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 10:28 AM IST
  • सलमान की लेडीलव बनेंगी पूजा हेगड़े
  • सलमान संग फिर स्क्रीन शेयर करेंगे आयुष

बॉलीवुड के दबंग सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म कभी ईद कभी दीवाली (Kabhi Eid Kabhi Diwali) को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. सुनने में आया है कि फिल्म से अरशद वारसी और श्रेयस तलपड़े का पत्ता साफ हो गया है. सलमान ने इन दोनों एक्टर्स की जगह अपने दो पसंदीदा लोगों को मूवी में कास्ट करवाया है. जानें कौन हैं वे दोनों.

Advertisement

सलमान ने दिखाई 'दबंगई'

बॉलीवुड हंगामा ने अपनी रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से जानकारी दी कि सलमान खान ने कभी ईद कभी दीवाली (Kabhi Eid Kabhi Diwali) में आयुष शर्मा और जहीर इकबाल को ले लिया है. दोनों को श्रेयस तलपड़े और अरशद वारसी की जगह लिया गया है. फरहाद सामजी की फिल्म में अब सलमान खान के साथ आयुष शर्मा और जहीर इकबाल उनके भाई के रोल में नजर आएंगे. पूजा हेगड़े सलमान की लेडीलव होंगी. साउथ सुपरस्टार वेंकटेश सलमान के  साथ पैरेरल लीड रोल प्ले करेंगे.

Karan Johar के WhatsApp ग्रुप में आने की Ranbir Kapoor-Alia Bhatt की कोशिशें नाकाम, किसने किया रिजेक्ट?

जीजा आयुष को दिया अपनी फिल्म में मौका

इससे पहले आयुश शर्मा फिल्म से बाहर हो गए थे. उन्हें मूवी में अपना रोल फिल्म अंतिम जितना बड़ा नहीं लगा था. लेकिन फिर, आयुष ने 'कभी ईद कभी दीवाली' के रोल को करने की इच्छा जताई. अब जहीर और आयुष की कास्टिंग की खबरों में कितनी सच्चाई है इसके बारे में अभी कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन सामने नहीं आई है. अगर ऐसा हुआ है तो एक बार सलमान खान को अपने चहेते एक्टर्स को फेवर करते देखा जाएगा. 

Advertisement

Urfi Javed ने ये क्या पहन लिया? बिकिनी के साथ पहनी ट्रांसपेरेंट प्लास्टिक पैंट्स, यूजर्स बोले- बेशर्म

सलमान खान (Salman Khan) की ये फिल्म 30 दिसंबर को रिलीज होगी. इसकी शूटिंग मई से शुरू होने की संभावना है. फिल्म में पहली बार सलमान खान और पूजा हेगड़े की जोड़ी नजर आएगी. सलमान खान का फिल्म के प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला संग काफी तनाव भी दिखा.

दोनों के बीच क्रिएटिव क्लैश हुए जिसकी वजह से साजिद नाडियाडवाला ने कभी ईद कभी दीवाली से अपने हाथ पीछे खींच लिए और प्रोड्यूसर की कुर्सी छोड़ दी. इसके बाद से मूवी की पूरी कमान सलमान खान के हाथों में है. फिल्म की कहानी से लेकर इसके एक्टर्स तक का फैसला सलमान कर रहे हैं. 

वैसे सलमान की इस दबंगई पर आप क्या कहेंगे?

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement