Advertisement

सलमान ने भाई अरबाज को मारा थप्पड़, नाराज हुए थे भतीजे अरहान, बोले- उसे समझाना पड़ा

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान का चुलबुल पांडे वाला अवतार लोगों को काफी पसंद आता है. हाल ही में अपने भतीजे अरहान के साथ एक बातचीत के दौरान सलमान ने खुलासा किया कि उनके भतीजे ने उन्हेें उनकी फिल्म 'दबंग' देखने के बाद बहुत मारा था.

अरहान खान, सलमान खान अरहान खान, सलमान खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 5:30 PM IST

बॉलीवुड के 'भाईजान' सलमान खान अपने फैंस के दिलों की धड़कन हैं. उनकी फिल्में थिएटर्स में लगने का मतलब किसी दिवाली या त्योहार से कम नहीं होता है. यूं तो उन्होंने अभी तक कई सारी फिल्मों में काम किया है लेकिन सलमान के कुछ ही किरदार ऐसे हैं जो लोगों की याद में अभी तक बने हुए हैं. उन्हीं में से एक किरदार 'दबंग' के चुलबुल पांडे का भी है. 

Advertisement

भतीजे अरहान के पॉडकास्ट में सलमान खान

हाल ही में सलमान खान अपने भतीजे अरहान खान के पॉडकास्ट में पहुंचे. उन्होंने वहां लाइफ और करियर से जुड़ी कई सारी बातें की. वहीं इस बीच उन्होंने अपनी फिल्म 'दबंग' से जुड़ा एक मजेदार किस्सा सुनाया. सलमान ने बताया कि उनके भाई अरबाज खान के बेटे अरहान खान ने उन्हें बहुत मारा था जब उनकी फिल्म रिलीज हुई थी. 

सलमान ने बताया, 'जब अरहान छोटा था, तब हम अपने पनवेल वाले फार्महाउस पर क्रिकेट खेल रहे थे. वो एक बार आउट हो गया और बहुत गुस्सा होने लगा. वो हमें मारने लगा. सभी ने मुझे कहा कि अरहान को गुस्सा जल्दी आता है. मैंने कहा क्या गुस्सा आता है, आप आउट हो तो आउट हो बात खत्म, यहां से निकलो.'

अरहान ने सलमान को मारा 

Advertisement

सलमान ने आगे 'दबंग' से जुड़ा किस्सा बताया, 'एक दिन जब उसने दबंग देखी, जब मैं फिल्म में अरबाज को मारता हूं. वो फिल्म देखकर मेरे पास आया और मुझे मारने लगा. तब उस दौरान मुझे और अरबाज को उन्हें दिखाना पड़ा क्योंकि तब उस समय उन्हें समझ नहीं आया था. उस समय मुझे और अरबाज को बताना पड़ा कि ये एक पिक्चर है. वो खून और पंच असली नहीं है. हमें अरहान को समझाने के लिए दो-तीन पंच परफॉर्म करने पड़े. तब जाकर उसे समझ आया था.'

सलमान की फिल्म 'दबंग' को उन्हीं के भाई अरबाज खान ने प्रोड्यूस किया था. 'दबंग' में सलमान के स्वैग और स्टाइल को बहुत बेहतरीन तरीके से दर्शाया गया था. फिल्म उस समय की सबसे बड़ी हिट साबित हुई थी, जिसके बाद 'दबंग 2' और 'दबंग 3' भी बनाई गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement