Advertisement

जूम जूम गाने की शूटिंग में गिरने वाली थीं दिशा पाटनी, सलमान खान ने बचाया, Video

फिल्म राधे की शूटिंग साल 2020 में कोरोना वायरस की वजह से बंद हो गई थी. हालांकि अक्टूबर के महीने में इसकी शूटिंग दोबारा शुरू हुई और जूम जूम गाने को सबसे पहले शूट किया गया था. हालांकि अब मेकिंग वीडियो से पता चला है कि इस गाने की शूटिंग के समय दिशा पाटनी को सलमान खान ने गिरने से बचाया था. 

दिशा पाटनी और सलमान खान दिशा पाटनी और सलमान खान
aajtak.in
  • और पढ़िए,
  • 15 मई 2021,
  • अपडेटेड 3:40 PM IST

सलमान खान की फिल्म राधे योर मोस्ट वॉन्टेड भाई रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म ने थिएटर संग OTT प्लेटफॉर्म पर दस्तक दी है. रिलीज के साथ ही राधे ने स्ट्रीमिंग के रिकॉर्ड बनाने शुरू कर दिए हैं. वैसे इस फिल्म के गानों को शुरू से ही फैंस का प्यार मिला रहा है. ऐसे में मेकर्स गानों के बिहाइंड द सीन्स यानी BTS वीडियो शेयर कर रहे हैं. सीटी मार के बाद अब जूम जूम गाने का मेकिंग वीडियो सामने आया है. 

Advertisement

जब सलमान ने दिशा को बचाया

फिल्म राधे की शूटिंग साल 2020 में कोरोना वायरस की वजह से बंद हो गई थी. हालांकि अक्टूबर के महीने में इसकी शूटिंग दोबारा शुरू हुई और जूम जूम गाने को सबसे पहले शूट किया गया था. हालांकि अब मेकिंग वीडियो से पता चला है कि इस गाने की शूटिंग के समय दिशा पाटनी को सलमान खान ने गिरने से बचाया था. 

BTS वीडियो में आप देख सकते हैं कि सलमान खान और दिशा पाटनी साथ में एक स्टेप की रिहर्सल करते देखे जा सकते हैं. हालांकि शूटिंग की शुरुआत होते ही दिशा पाटनी गिरने वाली थी, लेकिन सलमान खान ने उन्हें बचा लिया. इसके अलावा वीडियो में दिशा पाटनी बताती हैं कि घर में रहने के महीनों बाद कैमरा के सामने आने को लेकर नर्वस थीं. 

Advertisement

दिशा पाटनी के अलावा सलमान खान वीडियो में फनी अंदाज में नजर आ रहे हैं. दिशा संग सलमान की मस्ती और डांस स्टेप्स सीखने का उनका अंदाज काफी मजेदार था. बता दें कि फिल्म राधे में सलमान और दिशा के साथ रणदीप हुड्डा, जैकी श्रॉफ और गौतम गुलाटी थे. फिल्म का निर्देशन प्रभु देवा ने किया है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement