Advertisement

Salman Khan ने बंदरों को खिलाया केला, 'मामू जान' की गोद में खुशी से झूम उठीं लिटिल आयत

वीडियो में सलमान खान अपने फार्म हाउस पर बंदरों को केला और चिप्स खिलाते हुए नजर आ रहे हैं. सलमान की गोद में उनकी भांजी आयत भी हैं, जो बंदरों को देखकर काफी खुश और एक्साइटेड नजर आ रही हैं. आयत भी अपने मामू जान के साथ बंदरों को खाने की चीजें देती हैं और फिर खुशी से तालियां बजाने लगती हैं.

सलमान खान सलमान खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:33 AM IST
  • सलमान खान ने भांजी आयत संग शेयर किया वीडियो
  • बंदरों को केला खिलाते नजर आए सलमान
  • इंटरनेट पर छाया सलमान का यह वीडियो

बॉलीवुड के 'दबंग' सलमान खान एक सच्चे फैमिली मैन हैं. सलमान खान को जब भी मौका मिलता है, वो अपना ज्यादा से ज्यादा टाइम अपनी फैमिली के साथ बिताना पसंद करते हैं. सलमान की अपने घर के बच्चों के साथ भी खूब जमती है. बहन अर्पिता के बेटे आहिल के साथ सलमान के कई वीडियोज इंटरनेट पर वायरल रहते हैं. अब सलमान ने अपनी क्यूट लिटिल भांजी आयत संग एक मजेदार वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो बंदरों को खाने के चीजें खिलाते हुए नजर आ रहे हैं. 

Advertisement

सलमान खान का भांजी संग 'हैप्पी टाइम'

सलमान का भांजी आयत संग यह यह हैप्पी मोमेंट वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है और खूब धूम मचा रहा है. वीडियो में सलमान की भांजी क्यूट लिटिल आयत को काफी पसंद किया जा रहा है. 

वीडियो में सलमान खान अपने फार्म हाउस पर बंदरों को केला और चिप्स खिलाते हुए नजर आ रहे हैं. सलमान की गोद में उनकी भांजी आयत भी हैं, जो बंदरों को देखकर काफी खुश और एक्साइटेड नजर आ रही हैं. आयत भी अपने मामू जान के साथ बंदरों को खाने की चीजें देती हैं और फिर खुशी से तालियां बजाने लगती हैं.

Patralekhaa को पैपराजी ने बुलाया भाभी जी, सुनकर हंसने लगे Rajkummar Rao

यहां देखें क्यूट वीडियो

बंदरों को देखकर खुश हुईं आयत

भांजी को इतना खुश और एक्साइटेड देखकर सलमान भी मुस्कुराने लगते हैं. बॉलीवुड के मामू और भांजी का यह क्यूट एडोरेबल वीडियो फैंस के दिलों को जीत रहा है. महज 1 घंटे के अंदर सलमान की इस क्यूट वीडियो पर करोड़ों व्यूज आ चुके हैं. फैंस जमकर मामू-भांजी पर प्यार लुटा रहे हैं. सलमान ने इस स्पेशल वीडियो को शेयर करते हुए लिखा- “Monkeyyyyyyyyyy”

Advertisement

वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान खान इन दिनों अपनी मचअवेटेड फिल्म 'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' की रिलीज की तैयारी कर रहे हैं. सलमान खान की यह फिल्म 26 नवंबर को बिग स्क्रीन पर रिलीज होगी. इस फिल्म में सलमान के साथ उनके जीजा आयुष शर्मा और महिमा मकवाना भी अहम रोल में हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement