Advertisement

IIFA Awards 2022: सलमान खान ने ये क्या कह दिया? क्यों बोले- शाहरुख कबसे मेरे पीछे है

सलमान के साथ रितेश देशमुख और मनीष पॉल IIFA 2022 को होस्ट कर रहे थे. ऐसे में दोनों ने ऑडियंस से पूछा, 'सलमान खान के पीछे कौन है?' इसके जवाब में सलमान ने शाहरुख खान का नाम लिया.

शाहरुख खान, सलमान खान शाहरुख खान, सलमान खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 जून 2022,
  • अपडेटेड 6:58 AM IST
  • शाहरुख हैं सलमान के पीछे?
  • वायरल हो रहा सलमान का वीडियो
  • फिल्मों में साथ आएंगे नजर

सलमान खान ने IIFA Awards 2022 में खूब धूम मचाई. अबु धाबी में हुए इस अवॉर्ड शो में सलमान खान के साथ शाहिद कपूर, मनीष पॉल, रितेश देशमुख, सारा अली खान, अनन्या पांडे और कई अन्य बॉलीवुड स्टार्स शामिल हुए. इस सेरेमनी में विक्की कौशल और कृति सेनन संग कई सेलेब्स ने अवॉर्ड्स भी जीते. इस सेरेमनी में सलमान खान होस्ट थे. उनके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. 

Advertisement

शाहरुख हैं सलमान के पीछे?

सलमान के साथ रितेश देशमुख और मनीष पॉल IIFA 2022 को होस्ट कर रहे थे. ऐसे में दोनों ने ऑडियंस से पूछा, 'सलमान खान के पीछे कौन है?' एक्ट्रेस कृति सेनन ने कहा, 'जनता.' सिंगर यो यो हनी सिंह और गुरु रंधावा ने कहा, 'परियां.' अब सलमान खान के जवाब का वीडियो भी सामने आ गया है. 

वीडियो में सलमान खान कह रहे हैं, 'मेरे पीछे एक आदमी है और उसका नाम शाहरुख खान है. और ये कबसे मेरे पीछे हैं, कबसे. क्योंकि क्या है ना मन्नत की जो बिल्डिंग है वो गैलरी के पीछे है. अगर उस तरफ से देखोगे तो वो बहुत आगे है.' इसके बाद सलमान खान ने शाहरुख खान की फिल्मों का जिक्र करते हुए कहा, 'हमारा पठान, हमारा जवान तैयार है.'

'मूसेवाला जैसा हाल कर देंगे...', Salman Khan को मिला धमकी भरा लेटर

Advertisement

IIFA 2022 में सलमान खान को अभिषेक बच्चन के साथ बैठे हुए भी देखा गया. दोनों को साथ देख फैंस काफी शॉक हो गए थे. इसके अलावा उन्होंने इवेंट को होस्ट किया और मनीष पॉल और रितेश देशमुख के साथ नच पंजाबन गाने पर डांस भी किया.

शाहरुख खान के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो उन्होंने हाल ही में अपनी फिल्म जवान से पर्दा उठाया है. इस फिल्म का टीजर 3 जून को आया था. इसमें किंग खान घायल शख्स के रूप में नजर आए. साउथ डायरेक्टर एटली ने इस फिल्म को बनाया है और नयनतारा इसमें शाहरुख की हीरोइन हैं. ये फिल्म 3 जून, 2023 को रिलीज होगी.

बॉलीवुड के किंग खान कोरोना पॉजिटिव, ममता का ट्वीट- जल्दी ठीक हो जाओ Shah Rukh

जवान के अलावा शाहरुख, यश राज की फिल्म पठान में काम कर रहे हैं. सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम होंगे. पठान, 25 जनवरी 2023 को आएगी. शाहरुख, डायरेक्टर राजकुमार हिरानी के साथ भी काम करने जा रहे हैं. दोनों फिल्म डंकी के लिए साथ आए हैं. इस फिल्म में तापसी पन्नू, शाहरुख के साथ होंगी. खबर है कि शाहरुख की पठान में सलमान खान ने कैमियो रोल किया है और सलमान की टाइगर 3 में शाहरुख नजर आने वाले हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement