Advertisement

आयरा खान का होगा ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन, गेस्ट लिस्ट में सलमान खान-शाहरुख खान का नाम

कपल के करीबी दोस्त ने बताया कि उदयपुर में तीन दिन का फंक्शन रखा गया है. परिवार के सभी लोग इसमें मौजूद रहेंगे. इसके बाद 13 जनवरी को बीकेसी जियो सेंटर में ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी होगी, जिसमें बॉलीवुड सेलेब्स और कुछ पॉलिटीशियन्स पहुंचने वाले हैं.

शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 11:27 PM IST

आमिर खान के परिवार में खुशियों का माहौल है. लाडली बेटी आयरा खान ने मंगेतर नूपुर शिखरे से 3 जनवरी को कोर्ट मैरिज कर ली है. मुंबई के ताज लैंड्स एंड में वेडिंग रिसेप्शन रखा गया था, जिसमें नीता और मुकेश अंबानी पहुंचे थे. इसके अलावा ओटीटी प्लेटफॉर्म के कुछ सेलेब्स आए थे, जिनका स्वागत आमिर ने दिल खोलकर किया. आयरा, जल्द ही उदयपुर में नूपुर संग सात फेरे लेने वाली हैं. 6 जनवरी से 8 जनवरी तक के लिए ताज अरावली रिजॉर्ट एंड स्पा बुक किया गया है, जिसमें खान परिवार और शिखरे परिवार ठहरने वाला है.

Advertisement

रिसेप्शन में पहुंचेंगे सलमान-शाहरुख
कपल के करीबी दोस्त ने बताया कि उदयपुर में तीन दिन का फंक्शन रखा गया है. परिवार के सभी लोग इसमें मौजूद रहेंगे. इसके बाद 13 जनवरी को बीकेसी जियो सेंटर में ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी होगी, जिसमें बॉलीवुड सेलेब्स और कुछ पॉलिटीशियन्स पहुंचने वाले हैं. उन्हें स्पेशल इनवाइट भेजा जा चुका है. आयरा और नूपुर की शादी का रिसेप्शन जो लोग अटेंड करने वाले हैं, उनमें हैं सलमान खान, शाहरुख खान, अजय देवगन, अमिताभ बच्चन, करण जौहर, अक्षय कुमार, करीना कपूर खान, राजकुमार हिरानी, आशुतोष गोवारिकर, जूही चावला, राकेश ओमप्रकाश मेहरा समेत कई सेलेब्स आने वाले हैं. 

इसके अलावा कहा जा रहा है कि अंबानी परिवार भी इस रिसेप्शन पार्टी में पहुंचेगा. साउथ इंडस्ट्री के भी कुछ सेलेब्स आयरा और नूपुर के रिसेप्शन को अटेंड करने के लिए मुंबई आएंगे. मुंबई में यह इवेंट काफी ग्रैंड होने वाला है. 

Advertisement

बता दें कि आयरा खान और नूपुर शिखरे, साल 2020 से एक-दूसरे के साथ हैं. दोनों लिवइन में रहे, इसके बाद बीते साल नूपुर ने आयरा को आयरनमैन के दौरान शादी के लिए प्रपोज किया था. दोनों ने परिवार की मौजूदगी में सगाई की. अब शादी के बंधन में बंधकर एक-दूजे के हमेशा-हमेशा के लिए हो गए हैं. 

(Report- Anita Britto)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement