
लता मंगेशकर के निधन के बाद हर कोई सदमे में है. उनकी याद में कोई पुराने किस्से बता रहा है, तो कोई उनके साथ तस्वीरें शेयर कर रहा है. इसी बीच बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने अपने सोशल मीडिया पर लता जी के जाने का दुख जाहिर किया है.
सलमान ने गाया लग जा गले
सलमान खान लता मंगेशकर को काफी मिस कर रहे हैं. इसीलिए उनके द्वारा गाया हुआ मशहूर गाना लग जा गले सलमान खान ने गाकर उन्हें याद किया है. जिसका वीडियो सलमान ने फैंस के साथ शेयर भी किया. वीडियो पर कई फैंस के लगातार कमेंट आ रहे हैं. एक फैन ने सलमान की तारीफ में लिखा भाई क्या खूब गाया है. दूसरे ने लिखा आखिरी वक्त तक लोग लता जी के गाने गाएंगे. एक और फैन ने लिखा लेजेंड. गाने को सुन दूसरे फैन ने लिखा शायद इस जन्म में मुलाकात हो न हो.
जब पाकिस्तान की नूरजहां से सुनील गावस्कर ने कहा- हम सिर्फ लता मंगेशकर को जानते हैं, मजेदार है किस्सा
फैन को वीडियो में रोते दिखे सलमान
वीडियो शेयर करते हुए सलमान ने कैपशन दिया आप जैसा न कोई था लता जी और न कोई होगा. गाते हुए सलमान अपने मुंह पर हाथ रखे नजर आ रहे हैं. इसपर एक फैन ने उनसे पूछा भाई क्या आप रो रहे हैं.
जब लता मंगेशकर की वजह से माफ हुईं शक्ति कपूर की सारी गलतियां, एक्टर ने शेयर किया दिलचस्प किस्सा
कोरोना के कारण हुआ था निधन
लता जी कोरोना से संक्रमित थीं. लगभग एक महीने से इलाजरत लता का 6 फरवरी को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में निधन हो गया था. जिसके बाद शिवाजी पार्क में उनका अंतिम संस्कार करने श्रद्धा कपूर, रणबीर कपूर, शाहरुख खान सहित कई हस्तियां शामिल हुईं. गुरुवार को,लता जी के परिवार वालों ने उनकी अस्थियां विसर्जित कीं.
लग जा गले उनके मशहूर गाने में से एक
लता मंगेशकर जी तोड़ मेहनत कर इस मुकाम पर पहुंची थीं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 1942 में 13 साल की उम्र में की थी. अपने पूरे जीवन में उन्होंने 30,000 से भी ज्यादा एक से बढ़कर एक गाने गाए. जिसमें से लग जा गले उनके मशहूर गाने में से एक है.